आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि जापान में एक ऐसा आइलैंड है जहां पर इंसानी आबादी से ज्यादा बिल्लियों की संख्या है. दक्षिण जापान के पास स्थित कैट आइलैंड में बिल्लियों की संख्या 120 है तो वहीं इंसानों की संख्या महज 20. यानी प्रति व्यक्ति 6 बिल्लियां.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन बिल्लियों को यहां एक बूढ़ा मछुआरा चूहों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए लाया था. चूहों की संख्या तो यहां नियंत्रित हो गई मगर इनकी तादात बढ़कर 120 पहुंच गई. इस आइलैंड के ज्यादातर निवासी बुजुर्ग पेंशनभोगी लोग है जो मछली पकड़ने का काम करते हैं. कभी 900 घरों वाले इस आइलैंड की जनसंख्या बीते कुछ सालों में बहुत ही कम हो गई है.
इस आइलैंड पर न ही कोई रेस्त्रां है और न तो कोई दुकान और न कार. जो थोड़ी बहुत चहल पहल दिखती है वो एहिमा प्रांत से नाव से आने वाले सैलानियों की होती है. हालांकि यहां रहने वाले लोग बिल्लियों और सैलानियों का बढ़ती आबादी से खुश नहीं है, मगर उनका मानना है कि अगर लोगों को बिल्लियों का साथ अच्छा लगता है तो ये अच्छी बात है.