आपने सुना होगा कि डॉल्फिन मछलियां इंसानों की दोस्त होती हैं. इसका शानदार उदाहरण देखने को मिला न्यूजीलैंड में, जहां डॉल्फिन मछलियों ने मुश्किल में फंसे एक तैराक की जान बचा ली.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक घटना 22 अप्रैल की है. लंबी दूरी के ब्रिटिश तैराक एडम वॉकर न्यूजीलैंड के कुक स्ट्रैट में तैर रहे थे. अचानक उन्हें अपनी ओर बढ़ती एक सफेद शार्क नजर आई. उनका कलेजा मुंह में आ गया.
लेकिन तभी 10 डॉल्फिनों का झुंड कहीं से प्रकट हुआ. ये डॉल्फिन जैसे योजनाबद्ध तरीके से उनके चारों ओर तैनात हो गईं और साथ-साथ तैरने लगीं. वॉकर को उनकी 'फरिश्ता मछलियां' किनारे तक छोड़कर आईं.
उन्होंने इन मछलियों की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं और लिखा, 'मैं यह सोचना चाहता हूं कि वह मेरी रक्षा कर रही थीं और मुझे घर का रास्ता दिखा रही थीं.'
वॉकर ने यूट्यूब पर इसका वीडियो भी डाला है, जिसमें उनके इर्द-गिर्द डॉल्फिन्स तैरती नजर आ रही हैं.
देखें वीडियो