scorecardresearch
 

गजब! इस पेड़ पर उगती हैं औरतें...

थाईलैंड का यह पेड़ अपने अनूठे फल की वजह से चर्चा में है. अब यह सच है या नहीं, लेकिन मामला दिलचस्प जरूर है...

Advertisement
X
Mystery Tree of Thailand
Mystery Tree of Thailand

Advertisement

पेड़ पर आम, लीची, सेब, पपीता, अमरूद तो लगते देखें होंगे. लेकिन क्य आप यकीन कर पाएंगे कि दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है जिस पर औरतें उगती हैं!

जी हां, सोशल मीडिया पर यह पेड़ और उसके फल चर्चा का विषय बने हुए हैं. यह पेड़ थाईलैंड में है और बताया जा रहा है कि इसके फल का आकार किसी महिला के शरीर जैसा है.

क्या है मान्यता...
स्थानीय लोग इस पेड़ को नैरीफन के नाम से पुकराते हैं और इसके प्रति उनमें गहरी आस्था है. वैसे इसके साथ बौद्ध मान्यताएं भी जुडी हुई हैं.

बौद्ध मान्यताओं के अनुसार इस पेड़ को भगवान ने खुद थाईलैंड के हिमाफन के जंगलों में लगाया था और इसी वजह से इस पेड़ पर ऐसे अजीब आकार के फल आते हैं.

मान्यता है कि सदियों पहले भगवान इंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इसी जंगल में रहते थे. एक बार भगवान की पत्नी जंगल में फल तोड़ने गईं तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उनकी रक्षा के लिए भगवान ने इस जंगल में नैरीफन के 12 पेड़ तुरंत उगा दिए और उनको धोखा देने के लिए इस पेड़ पर ऐसे फल लगाए, जिनका आकार महिला के शरीर जैसा था.

Advertisement

कहा जाता है कि वे इन फलों को अपने साथ ले गए और जिन्होंने भी इनके साथ संबंध बनाए, वे चार महीने के लिए गहरी नींद में सो गए और उनकी सारी शक्त‍ियां भी जाती रहीं.

थाईलैंड के बारे में जानें 10 और दिलचस्प बातें

अब तक नहीं हुआ है सत्यापन... 
लोगों का कहना है कि तभी से इन पेड़ों पर महिला के शरीर के आकार वाले फल उगते हैं. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्ट‍ि नहीं हो पाई है कि ये वास्तव में फल हैं या कुछ और...

कहा जा रहा है कि यही फल कुछ समय में महिलाओं के आकार जैसे हो जाते हैं...



Advertisement
Advertisement