scorecardresearch
 

'आप मेरे डैडी हो...' याददाश्त खो चुके पिता से बेटी की बातचीत, Video Viral

एक बेटी अपने बीमार पिता से बात कर रही है, उन्हें समझा रही है और उनकी खोई याददाश्त को लौटाने की कोशिश कर रही है. पिता और बेटी का यह वीडियो यूजर्स के दिल छू गया. पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं और याददाश्त खो चुके हैं. हजारों यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
बीमार पिता से बात करती बेटी का वीडियो वायरल
बीमार पिता से बात करती बेटी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बेटी अपने बीमार पिता से बातचीत कर रही है. उसके पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं और अपनी याददाश्त खो चुके हैं. पिता को ये तक याद नहीं कि उनकी देखभाल करने वाली और उनसे बात कर रही लड़की उनकी अपनी बेटी है. इस वीडियो पर हजारों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

बता दें कि इस वीडियो को BuzzFeed ने फेसबुक पर अपलोड किया है. बेली नाम की लड़की के पिता इसी साल डिमेंशिया से पीड़ित हो गए थे. तभी से वह अपने पिता की देखभाल कर रही हैं. बेली प्रतिदिन पिता के साथ अपनी बातचीत को रिकॉर्ड करती हैं और उनकी खोई हुई याददाश्त को वापस लाने की कोशिश करती हैं. पिता संग उनकी बातचीत की एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी खूबसूरती से बेली अपने पिता से बात कर रही हैं, उन्हें समझा रही हैं और उनकी खोई याददाश्त को लौटाने की कोशिश कर रही हैं. पिता और बेटी का यह वीडियो यूजर्स के दिल को छू गया.  

जब पिता से बोली बेटी- आप मेरे डैडी हो

वायरल वीडियो में पिता सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. बेली उन्हें डैडी बुलाती है. लेकिन वो कहते हैं कि मैं तुम्हारा डैडी नहीं हूं. इसपर बेली कहती है कि फिर आप कौन हैं? जवाब में पिता ने कहा- मुझे नहीं मालूम. बेली फिर अपने पिता को स्कॉट नाम से बुलाती है. पूरे वीडियो में बेली को बड़ी सहजता से पिता को समझाते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

'कितना दुखद है ये दृश्य' 

वीडियो पर हजारों यूजर्स ने रिएक्ट किया है. मिशेल पॉल नाम के फेसबुक यूजर ने कहा- 'झकझोर देने वाला दृश्य, अपनी बेटी या परिवार में किसी को भूल जाना कितना बुरा होगा.' वहीं, सांद्रा नाम की यूजर ने लिखा- 'बेली, आपको ढेर सारा प्यार. कितनी अच्छी तरह से आपने पिता को संभाला.' 

यूजर विकी कहते हैं- 'इसे देखकर मेरा दिल टूट गया. बेली के लिए यह कितना कठिन समय होगा.' कमेन्ट सेक्शन में कई यूजर्स ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. फेसबुक पर इस वीडियो को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स ने इसपर कमेन्ट किए हैं. 
 


Noida Woman Viral Video: पेशे से वकील, 3 महीने पहले ही सोसायटी में लिया किराए का घर, कौन है नोएडा की 'गालीबाज' महिला?


 

Advertisement
Advertisement