scorecardresearch
 

दिन में नाइट गाउन पहना तो महिलाओं पर लगेगा 2000 रुपए फाइन

इस गांव में तहसीलदार और सब इन्स्पेक्टर ने दौरा किया तो कोई भी महिलाएं अजीबोगरीब नियम के विरोध में सामने नहीं आई. गांव में करीब 11 हजार परिवारों में 36 हजार लोग रहते हैं.

Advertisement
X
फोटो- ANI
फोटो- ANI

Advertisement

आंध्रप्रदेश के एक गांव में अजीबोगरीब नियम लागू कर दिया गया है. टोकलपल्ली गांव के बड़े-बुजुर्गों ने ऐलान किया है कि दिन के वक्त अगर यहां की महिलाएं नाइट गाउन पहनती हैं तो उन्हें 2000 रुपये फाइन देना होगा.

एएनआई के मुताबिक, इतना ही नहीं, दिन में नाइट गाउन पहनने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये बतौर ईनाम दिया जाएगा.

टोकलपल्ली गांव आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित है. खबरों के मुताबिक, महिलाओं के नियम तोड़ने पर वसूले गए फाइन से गांव का 'विकास' किया जाएगा.

दिवाली: सिंगापुर में भी पटाखे जलाना पड़ा महंगा, 4 भारतीय गिरफ्तार

इस गांव में करीब 11 हजार परिवारों में 36 हजार लोग रहते हैं. चौंकाने वाली बात ये भी है कि जब गांव में तहसीलदार और सब इन्स्पेक्टर ने दौरा किया तो कोई भी महिलाएं अजीबोगरीब नियम के विरोध में सामने नहीं आई.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने ये भी दावा किया कि अब तक किसी महिला पर फाइन नहीं लगाया गया है. साथ ही ये भी कहा कि ये फैसला 'महिलाओं की सहमति' से ही लिया गया है. कुछ लोगों ने इस खबर को अफवाह बताकर खारिज करने की कोशिश की और दावा किया कि महिलाएं अपने ही बनाए नियम से खुश हैं.

Advertisement
Advertisement