scorecardresearch
 

हारे हुए को डांट नहीं सांत्‍वना दी जाती है: रामदेव

इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2012 के दूसरे और अंतिम दिन योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हारे हुए व्‍यक्ति को डांटा नहीं बल्कि सांत्‍वना दी जाती है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2012 के दूसरे और अंतिम दिन योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हारे हुए व्‍यक्ति को डांटा नहीं बल्कि सांत्‍वना दी जाती है.

Advertisement

बाबा रामदेव से जब यूपी चुनावों के नतीजों और राहुल गांधी पर टिप्‍पणि करने को कहा गया तो उन्‍होंने कहा कि जो हुआ वह सबके सामने है और अब उन्‍हें डांटना नहीं चाहते क्‍योंकि हारे हुए व्‍यक्ति को सांत्‍वना दी जाती है उसकी खिंचाई नहीं की जाती. कॉनक्‍लेव के दूसरे दिन 'प्राणायाम एंड पॉलिटिक्‍स' सेशन में बाबा रामदेव और चेतन भगत लोगों को संबोधित कर रहे थे.

बाबा रामदेव से जब एफडीआई के बारे में पूछा गया तो रामदेव ने एफडीआई नीति पर ही सवाल खड़ा कर दिया. बाबा ने कहा कि विदेशी कंपनियां भारत में आकर भारत के लोगों को ही लूटकर अमीर बन रही हैं. हम स्‍वदेशी के जरिए भी अपने लोगों तक अपना बनाया हुआ सामान पहुंचा सकते हैं. समलैंगिकता और शराब के मुद्दे पर चेतन भगत ने बाबा रामदेव की सोच पर ही सवाल उठा दिए.

Advertisement

चेतन भगत ने रामदेव को सीधा-सीधा कहा कि अगर आपको चीजों की कम समझ है तो आपको समझदार लोगों अपने साथ जोड़ना चाहिए जो आपको अच्‍छी सलाह देंगे. चेतन भगत ने समलैंगिकों को लेकर कहा कि आपको (रामदेव) उन खास समूह के बारे में अच्‍छा सोचना चाहिए.

इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में बाबा रामदेव ने कहा, राजनीति सबकुछ चलाती है तो राजनीति को चलाने के लिए अच्‍छे लोगों की जरूरत है और इसके लिए मैं आवाज उठाता हूं और इसे गलत नहीं मानता. उन्‍होंने कहा कि राजनीति गलत नहीं है लेकिन कुछ लोग या कहें कि ज्‍यादातर गलत लोग राजनीति में आ गए हैं.

बाबा ने कहा कि अगर राजनीति ठीक होती तो भारत की अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया में सबसे बड़ी होती और भारत सुपर पावर होता. उन्‍होंने कहा कि अगर राजनीति ठीक होती तो देश में भ्रष्‍टाचार नहीं होता. बाबा ने कहा कि भारत को कुछ ऐसा बनाएंगे कि भारत दुनिया में नंबर वन अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा.

मैंने कभी नहीं कहा कि राजनीति में अच्‍छे लोग नहीं होते है. मैं भ्रमित इंसान नहीं हूं...मैं हर बात तर्क के साथ करता हूं. रामदेव ने कॉनक्‍लेव में में आए सम्‍मानित लोगों से पूछा कि क्‍या मैं शराब पीने को मना करता हूं तो क्‍या गलत करता हूं. रामदेव ने कहा कि जो भ्रम है वो मुझे पूरा सुनने से दूर हो जाएगा.

Advertisement

आजतक के अजय कुमार ने रामदेव से पूछा कि रामदेव को बाबा ब्‍यूटी पार्लर की जरूरत क्‍यों पड़ गई... जिसके जवाब में रामदेव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि युवा स्‍वदेशी को अपनाएं. बाबा रामदेव ने कांग्रेस को एक डूबता हुआ जहाज बताया. बजट पर बाबा से प्रतिक्रिया पूछने पर उन्‍होंने कहा, 'इस बजट से कुछ भी हासिल नहीं हो सकता.

Advertisement
Advertisement