scorecardresearch
 

'13 साल की लड़की...' तीन बच्चों की मां, पति को पिता समझते हैं लोग, अब बताई सच्चाई

वो सोशल मीडिया पर आने वाले उन मैसेज से भी परेशान है, जिनमें उससे उसकी असल उम्र पूछी जाती है. उसने अब पूरी सच्चाई बताई है. साथ ही लोगों के कमेंट्स से परेशानी जताई है.

Advertisement
X
महिला ने अपनी असली उम्र बताई (तस्वीर- सोशल मीडिया)
महिला ने अपनी असली उम्र बताई (तस्वीर- सोशल मीडिया)

किसी भी शख्स के लिए अपनी उम्र से ज्यादा युवा दिखना वरदान से कम नहीं है. लेकिन कुछ लोगों के लिए यही चीज मुसीबत भी बन जाती है. उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं. जैसा कि इस महिला के साथ हो रहा है. लोग उसके पति को पिता समझ लेते हैं. उसे कहते हैं कि वो दिखने में 13 साल की लगती है. इस महिला का नाम लिन है और ये अमेरिका में रहती है. वो सोशल मीडिया पर आने वाले उन मैसेज से भी परेशान है, जिनमें उससे उसकी असल उम्र पूछी जाती है. 

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑनलाइन यूजर ने उसे कहा, 'तुम 13 साल की लगती हो.' हालांकि लिन का कहना है कि ये सरासर गलत है. वो 31 साल की हैं. उन्होंने एक वीडियो में कहा, 'बात ये है कि मैं 13 साल की अभी नहीं बल्कि 18 साल पहले थी, लेकिन मेरा बीच वाला बेटा 13 साल का होने के लिए बस सात साल दूर है.' लिन तीन बच्चों की मां हैं. लेकिन लोग उन्हें उनकी असल उम्र से कम का समझते हैं. हैरानी तब बढ़ जाती है जब लोग उनके पति को ही पिता समझ लेते हैं.

यह भी पढ़ें- AI की 'जादुई' सर्जरी का कमाल, पूरी तरह ठीक हो गया लकवाग्रस्त शख्स, कैसे हुआ इलाज?

दोनों की हाइट में है अंतर

ये कपल 9 साल से साथ है और उम्र में महज तीन साल का फासला है. एक अन्य ऑनलाइन यूजर ने लिन से पूछा, 'क्या आपको कभी गलती से उनकी बेटी समझ लिया जाता है?' इसका जवाब देते हुए वो बोलती हैं, 'हां ऐसा होता है. हमें लोग गलती से पिता और बेटी समझ लेते हैं या उन्हें लगता है कि हमारी उम्र में काफी अंतर है लेकिन हम सामान्य शादीशुदा कपल की तरह ही हैं, जिनकी हाइट में अंतर है.' लिन इस तरह के सवालों से परेशान हो चुकी हैं. उनके पति हाइट में काफी लंबे हैं. दोनों अकसर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं. मगर लोगों के सवाल बंद नहीं होते.  

Advertisement

चलती बाइक पर कपल कर रहा था रोमांस, वीडियो देख भड़के लोग!

Advertisement
Advertisement