scorecardresearch
 

एक साथ 3 लड़कियों का बॉयफ्रेंड बना शख्स, लाखों रुपये लूटे, जब तीनों ने पकड़ा तो...

ये शख्स एक साथ तीन महिलाओं को बेवकूफ बना रहा था. एक साथ तीनों को डेट कर रहा था और तीनों से ही पैसे भी लूट रहा था. सभी लड़कियों ने मिलकर उसका भंडाफोड़ किया.

Advertisement
X
लड़कियों ने मिलकर सबक सिखाया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
लड़कियों ने मिलकर सबक सिखाया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

ये शख्स एक साथ तीन लड़कियों को बेवकूफ बना रहा था. फिर तीनों ने मिलकर उसका जो हश्र किया, वो ताउम्र उसे नहीं भूलेगा. लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर ये शख्स उनसे पैसे लूटता था. इसने तीनों से 12 लाख रुपये से अधिक लूटे. बाद में तीनों लड़कियों ने मिलकर उसके झूठ का भंडाफोड़ किया. ये साथ मिलकर सच सामने लाईं और फर्जी प्रेम का नाटक करने वाले शख्स को जेल पहुंचा दिया. उसे अब दो साल छह महीने की कैद की सजा हुई है. ये मामले चीन के शंघाई का है.

Advertisement

सभी लड़कियों की पुलिस जांच के बीच दोस्ती हो गई. ये एक महीने की ट्रिप पर साथ रहीं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शंघाई टीवी के हवाले से बताया है, 10 फरवरी के दिन तीन महिलाएं शंघाई के यांगपु जिले के पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. इन्होंने ही शीवई नामक शख्स के खिलाफ शिकायत की. जिसने इनसे पैसा लिया और फिर कभी वापस नहीं किया. शिकायत से एक दिन पहले ही महिलाएं एक दूसरे से मिली थीं.

कैसे सामने आई सच्चाई?

9 फरवरी की शाम शीवई, चेन होंग नामक महिला के साथ डिनर पर गया. खूब शराब पीने के बाद दोनों चेन के घर आ गए. वो यहां आकर ही सो गया.चेन को शीवई पर पहले से ही शक हो गया था इसलिए उन्होंने उसका फोन चेक किया. जिसमें अन्य महिलाओं के मैसेज थे. इन महिलाओं ने मैसेज में लिखा कि वो उनके फोन क्यों नहीं उठा रहा. तब चेन ने इन महिलाओं को फोन कर इनसे बात की. एक अन्य महिला शियाओ फान ने कहा कि वो शीवई के साथ रहती थीं. वो अकसर रात में उनके फ्लैट में आकर सो जाता था. ये सब सुनकर चेन के हाथ कांपने लगे. उन्हें काफी गुस्सा आया.

Advertisement

चेन और शियाओ को पता चला कि शीवई ने इन दोनों से ही शादी करने की बात कही थी. चेन को एक और बुरी खबर 10 फरवरी की सुबह मिली. जब झाओ लिन नामक तीसरी महिला ने उनसे संपर्क किया. झाओ ने बताया कि वो भी शीवई की गर्लफ्रेंड थी. झाओ का कजिन और चेन दोस्त हैं. इसी वजह से झाओ को चेन का नंबर मिल गया.  झाओ ने कहा, 'इसका मतलब उसकी एक से ज्यादा गर्लफ्रेंड हैं.' 

जब 10 फरवरी की शाम वो सोकर उठा तो चेन ने उसकी खूब खिंचाई की और अपना पैसा वापस मांगा लेकिन उसने देने से मना कर दिया. कुछ घंटे बाद तीनों महिलाओं ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने बयान दर्ज कराए. इन्होंने पुलिस को जो कुछ भी बताया उससे साफ हो गया कि एक ही लड़का तीनों का बॉयफ्रेंड था. शीवई 2021 से झाओ को, जून 2022 से शियाओ को और अक्टूबर 2022 से चेन को डेट कर रहा था. उसने झाओ से 1.40 लाख रुपये, चेन से 4.54 लाख रुपये और शियाओ से 5.11 लाख रुपये लूटे.

Viral Video: बॉयफ्रेंड से मिलने का किया इंतजार, मिली तो छलके आंसू

Advertisement
Advertisement