सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तूफान को बेहद करीब से देखा जा सकता है. इसमें दिखाया गया है कि जब बिजली गरजती है, तो आसमान में पास से कैसा नजारा दिखाई देता है. ये वीडियो दिखने में बेहद ही अद्भुत लग रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर परम नामक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो टेक्स्ट में लिखा है, 'क्या आपने कभी सोचा है कि 35,000 फीट की ऊंचाई से तूफान कैसा दिखता है?'
वीडियो के शुरुआत में विमान को उड़ान से पहले तैयारी करते देखा जा सकता है. इसके बाद आसमान में टिमटिमाती रोशनी दिखती है. जो बेहद ही चमकीली है. ये आसमान में गरजने वाली बिजली का नजारा है. इस वीडियो को देख लोग हैरानी जता रहे हैं. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 8 जून को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद ये वायरल हो गया. इसे 57 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं इस पर व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
वीडियो देख क्या बोले लोग?
वीडियो पर कमेंट कर एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि जैसे लाइट पार्टी चल रही हो.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये काफी डरावना है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'इसे देखकर ऐसा लग रहा है, माने आकाश में आतिशबाजी हो रही हो.'
चौथे यूजर ने कहा, 'यहां तो कॉन्सर्ट चल रहा है.' पांचवें यूजर का कहना है, 'कोई उन बादलों में टॉर्च लेकर इधर-उधर भाग रहा है.' छठे यूजर ने कहा, 'ये एकदम पागलपन जैसा है.' लोग वीडियो को देखकर अपने अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या यात्री सुरक्षित हैं.