कल्पना कीजिए, ऐसी स्थिति जहां आप किसी के घर जाएं, दरवाजा खटखटाएं, लेकिन कोई न खोले. फिर आप दरवाजे को हल्का सा धक्का दें और जैसे ही उसे खोलने की कोशिश करें, सामने टाइगर की आंखें आपको घूरती हुई नजर आएं.
ऐसी हालत में इंसान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो सकती है, खासकर जब टाइगर किसी चेन से न बंधा हो. सोशल मीडिया पर यह सिर्फ कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत में देखने को मिला है. यह वीडियो Nature is Amazing के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है, जिसके वीडियोज़ हमेशा इंटरनेट पर धमाल मचाते हैं. इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर सभी सोच रहे हैं-अब आगे क्या होगा?
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिखता है कि महिला दरवाजे में चाबी घुमाती है। दरवाजा खुलते ही सामने एक विशाल टाइगर खड़ा नजर आता है! कुछ सेकंड तक दोनों एक-दूसरे को घूरते रहते हैं। महिला की सांसें अटक जाती हैं, और फिर वह झट से दरवाजा बंद कर देती है.
देखें वीडियो
वाइल्डलाइफ वीडियो हमेशा इंटरनेट पर धमाल मचाते हैं, लेकिन जब बात खतरनाक शिकारी जानवरों की हो, तो रोमांच दोगुना हो जाता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है!
'सामने ये नजारा हो... आप क्या करेंगे?'
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था - 'सोचिए, अगर आप दरवाजा खोलें और सामने ये नजारा हो... आप क्या करेंगे?' इस वीडियो पर इंटरनेट पर ज्यादातर लोगों के कमेंट इस बात पर थे कि आखिर ये टाइगर किसी के घर कैसे पहुंचा. क्या कोई इसे पाल रहा था? क्या ये वीडियो महज व्यूज के लिए बनाया गया है? वीडियो को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'अगर मैं वहां होता तो डर के मारे हिल भी नहीं पाता!'
एक यूजर ने लिखा कि ये कोई पालतू टाइगर हो सकता है? यह तो काफी शांत लग रहा है.
दूसरे ने जवाब दिया कि नहीं! ये टाइगर जंगली ही है, इसकी आंखों में शिकार करने की चमक साफ दिख रही है! कुछ लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. वहीं किसी का कहना है कि अगर मैं वहां होता तो डर के मारे हिल भी नहीं पाता! वहीं किसी का कहना था कि एक तरफ डर लगता है, दूसरी तरफ इसकी रॉयल लुक से नजर हटती नहीं!.
क्या है सच्चाई?
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह पालतू टाइगर था या किसी जंगल से आया था. लेकिन सवाल यह है कि आखिर ये टाइगर किसी के बेडरूम तक कैसे पहुंच सकता है? सोशल मीडिया पर लोग इस रहस्य को लेकर तरह-तरह की थ्योरीज बना रहे हैं.