scorecardresearch
 

लोगों के सामने ट्रेनर पर टूट पड़ा बाघ, जमीन पर गिरा दबोची गर्दन, और फिर...

ट्रेनर सर्कस में बाघों का करतब दिखा रहे थे. सामने हजारों लोगों बैठे थे. तभी एक बाघ ने पीछे से उन्हें दबोच लिया. हालांकि, आनन-फानन में दूसरे कर्मचारी किसी तरह रिंग के अंदर घुसे और बाघ से ट्रेनर को छुड़ाने में कामयाब रहे. अगर कुछ देर और होती बड़ी अनहोनी घट सकती थी.  

Advertisement
X
बाघ के हमले में बुरी तरह घायल हुआ शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी)
बाघ के हमले में बुरी तरह घायल हुआ शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी)

Tiger Attack: सर्कस में काम करने वाले एक ट्रेनर पर हजारों लोगों के सामने बाघ ने हमला कर दिया. रिंग के अंदर ही बाघ ट्रेनर पर टूट पड़ा और उसके शरीर पर कई वार किए. इतना ही नहीं बाघ ट्रेनर के पेट पर जाकर बैठ गया और कूदने लगा. करीब दो मिनट तक बाघ उसे पीटता रहा. इस दौरान सर्कस शो में हड़कंप मच गया. मामला इटली के लेसे प्रांत का है. 

Advertisement

इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे बाघ अचानक से आक्रामक हो गया और 31 साल के ट्रेनर इवान ओर्फेई पर अटैक कर दिया. इस हमले में इवान के गर्दन, पैर और हाथ में गहरा घाव आया है जिसके चलते उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

इवान सर्कस में रिंग के अंदर बाघों का करतब दिखा रहे थे. सामने हजारों लोगों बैठे थे. तभी एक बाघ ने पीछे से उन्हें दबोच लिया. हालांकि, आनन-फानन में दूसरे कर्मचारी किसी तरह रिंग के अंदर घुसे और बाघ से ट्रेनर को छुड़ाने में कामयाब रहे. अगर कुछ देर और होती बड़ी अनहोनी घट सकती थी.  

ट्रेनर पर बाघ ने किया हमला 

बाघ ने पहले तो ट्रेनर इवान का चक्‍कर लगाया और फ‍िर पैर पकड़ कर रिंग में ही गिरा दिया. और फिर उसके सिर पर कई वार किए. इसके बाद उसके पेट पर बैठ गया. करीब दो मिनट तक बाघ ट्रेनर पर अटैक करता रहा. बाद में सर्कस के कर्मचारी अंदर घुसे और किसी तरह बाघ से उसे छुड़ाया. 

Advertisement

इस मामले में सर्कस प्रबंधन ने बताया क‍ि इवान एक प्रतिभाशाली पेशेवर ट्रेनर हैं. बाघ आकर्षक जानवर हैं और उन्हें कैसे वश में करना, यह एक कला है. कई वर्षों से ये चल रहा है. हालांकि, दुर्घटनाएं हो सकती हैं. 

800 रुपये में बदली क़िस्मत, आप भी हो जाएंगे हैरान!

Advertisement
Advertisement