scorecardresearch
 

Video: अपने बच्चों संग झील पार करते दिखा टाइगर्स, कैमरे में कैद हुआ ये दुर्लभ नजारा

रनथंभोर नेशनल पार्क में एक पर्यटक ने अपनी जिंदगी का सबसे खास पल देखा, जब टाइगर रिद्धि और उसके छोटे शावक एक झील को पार करते हुए नजर आए. यह दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद किया गया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसे अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
अपने बच्चों संग झील पार करते दिखा टाइगर्स, कैमरे कैद हुआ ये दुर्लभ नजारा
अपने बच्चों संग झील पार करते दिखा टाइगर्स, कैमरे कैद हुआ ये दुर्लभ नजारा

रनथंभोर नेशनल पार्क में एक पर्यटक ने अपनी जिंदगी का सबसे खास पल देखा, जब टाइगर रिद्धि और उसके छोटे शावक एक झील को पार करते हुए नजर आए. यह दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद किया गया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसे अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

संदीप इंजीनियर, जो अहमदाबाद के फोटोग्राफर हैं, ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में टाइगरस रिद्धि और उसके शावक राजबाग झील को पार करते हुए एक द्वीप की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह दृश्य रनथंभोर के जोन 3 की राजबाग झील का है, जहां संदीप और अन्य पर्यटक 13 जनवरी को शाम की सफारी पर थे.

देखें ये वीडियो

संदीप ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मेरे जीवन के सबसे दुर्लभ दृश्य में से एक. टाइगरस रिद्धि और उसके शावक राजबाग झील के द्वीप की ओर जा रहे हैं. यह दृश्य हमने अपनी शाम की सफारी में 13 जनवरी को देखा.

संदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, और लोग इस दुर्लभ दृश्य को देखकर हैरान हैं.

इससे पहले, इस हफ्ते की शुरुआत में, रनथंभोर के एक और समूह ने टाइगरस एरोहेड के शावकों को सांबर हिरण का शिकार करते हुए देखा था. लेकिन रिद्धि और उसके शावकों का यह दृश्य सबसे खास और अनोखा था, जिसे देखकर पर्यटक खुशी से झूम उठे.

Advertisement

इस वीडियो के आखिर में टाइगर को देख रहे पर्यटकों में हल्का डर भी महसूस हो रहा है, लेकिन वीडियो में दिख रही जीप में कुछ पर्यटक बेहद शांतिपूर्वक इन शाही जानवरों का दीदार करते नजर आ रहे हैं. यह अद्भुत दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement