scorecardresearch
 

VIDEO: शख्स का हैरतअंगेज दावा, टाइम मशीन में बैठकर 2047 से 2022 में आया, पेश किया सबूत

एक शख्स भविष्य से अभी के वक्त में आया है. यहां वो अपने ही युवा रूप से मिलने आया है. उसने 2047 में अपने साथ हुए धोखे के बारे में बताया है. उसका कहना है कि उसने टाइम मशीन बनाई है, उसी से वो अतीत में आ सका है.

Advertisement
X
दोनों ने पेश किया सबूत (तस्वीर- यूट्यूब)
दोनों ने पेश किया सबूत (तस्वीर- यूट्यूब)

एक शख्स ने हैरतअंगेज दावा किया है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं. उसका कहना है कि वो टाइम मशीन में बैठकर साल 2047 से 2022 में आया है. जिसके बाद से वो यहां एक आविष्कार पर काम कर रहा है. उसने बताया कि 2047 में उसे धोखा मिला और नौकरी से निकाल दिया गया. इसी वजह से वो सारी जानकारी देने के लिए अपने युवा रूप से मिलने के लिए 2022 में आया है. सबूत के तौर पर इस शख्स ने अपने युवा रूप के साथ एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियों में दोनों का चेहरा ब्लर दिख रहा है. इसमें मैचिंग टैटू भी नजर आ रहे हैं. इस शख्स का नाम माइक विलियम्स है. उनका कहना है कि वह साल 2047 से आए हैं. वह भविष्य में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी जैसे वर्चुअल रियालिटी बनाने वाली कंपनी के लिए काम करते थे. जो 2025 से मशहूर होगी. 

टाइम मशीन जैसे आविष्कार के लिए उन्होंने कंपनी से खुद को शेयर होल्डर बनाने को कहा था. लेकिन फिर अचानक नौकरी से ही निकाल दिया गया था. इस गुस्से में उन्होंने 2030 तक की अपनी सभी टेक्नोलॉजी और खेल से जुड़ी जानकारी जुटाई, टाइम मशीन को एक्टिवेट किया और अपने युवा रूप से मिलने के लिए 2022 में वापस आ गए.  

सबूत के लिए शेयर किया वीडियो

उन्होंने Apex TV यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. यहां युवा माइक यानी वर्तमान समय के माइक ने बताया कि जब वह यूनिवर्सिटी से वापस लौटे तो उन्हें कमरे में एक बूढ़ा शख्स उनका इंतजार करता मिला. जब उसने मैचिंग टैटू दिखाया तो वह सक्ते में रह गए. ये बचपन में कलाई पर बनवाया गया था. फिर वीडियो में बूढ़ा माइक जो 2047 से आया है, वो बोलता है, 'हर एक शब्द जो आप सुन रह हैं, वो सच है और ये हमारी जिंदगियों का हिस्सा है. हमारा नाम माइक विलियम्स है, हां आपने सही सुना... हमारा नाम.'

Advertisement

वह आगे बोलते हैं, 'आपको लग रहा होगा कि हम पिता और बेटे हैं और मैंने अपने बेटे का नाम मेरे नाम पर रखा है या हम भाई हैं लेकिन जितना आप सोच रहे हैं हर चीज उससे अधिक जटिल है. हम एक ही इंसान हैं. हममें 25 साल का अंतर है. मैं साल 2047 से साल 2022 में आया हूं. मुझे बचपन से ही इंजीनियरिंग और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पसंद थी. साल 2028 मेरी जिंदगी का महत्वपूर्ण साल था क्योंकि मुझे एक नई स्टार्टअप कपंनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जो इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली थी.'

कंपनी ने भविष्य में दिया धोखा

उन्होंने आगे बताया, 'साल 2042 में हमारी कंपनी ने दुनिया के इतिहास के सबसे क्रांतिकारी उपकरण को बनाने का काम शुरू किया, जो कि टाइम मशीन था. हमने इसे Time AWIX 200 नाम दिया. 2045 तक टाइम मशीन लगभग पूरी हो गई थी और हमने इस पर प्रयोग करना शुरू किया, सबसे पहले मीट के पीस के साथ, फिर जानवर, मुख्य तौर पर चूहे के साथ. 

हम केवल अतीत में ही यात्रा करने में सक्षम थे. भविष्य की यात्रा नहीं कर सकते. 28 दिसंबर, 2046 में मेरा कंपनी के प्रमुख से गंभीर विवाद हो गया. मेरे कंपनी का शेयर होल्डर बनने के अनुरोध के जवाब में मुझे बताया गया कि मैं नौकरी से निकाल दिया गया हूं और मुझे दस दिन में कंपनी से जाना होगा और मेरे सभी आविष्कार कंपनी के हैं, मेरे नहीं.'

Advertisement

जल्द ही नतीजे शेयर करेंगे दोनों

उन्होंने बताया, '4 जनवरी, 2047 को मैंने अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला लिया. मैंने 2022 में वापस लौटने का सोचा और जो कुछ भी मेरे पास है, उसे मेरे युवा रूप को देने का फैसला लिया ताकि इससे मेरा भविष्य बदल जाए.' बूढ़े माइक ने कहा कि उन्होंने अपनी टाइम मशीन को स्टार्ट किया. इसे इस तरह शुरू किया गया ताकि कोई उनका पीछे करते हुए अतीत में न आ सके. अब 2023 में वो और युवा माइक मशीन पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके नतीजे दिखाएंगे. 

युवा माइक का कहना है, 'ये किसी कहानी जैसा लग रहा होगा, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि ये बिलकुल सच है. मुझे मेरे सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं और सब सबूत भी हैं. बात ये है कि हम एक ही शख्स हैं. हां, हां, मुझे पता है कि ये अजीब लग रहा है. कहानी उस दिन से शुरू होती है जब मैं यूनिवर्सिटी से घर लौटा था. मैंने अपनी कुर्सी पर बूढ़े माइक को बैठे देखा, मैं बुरी तरह डर गया. जब उन्होंने मुझे मेरे निक नेम से पुकारा, जिससे केवल मेरे परिवार के लोग बुलाते थे, तब मैं भागना चाहता था. मैं आश्चर्य में था. वो मैं ही हूं, बस भविष्य से आया हूं.' हालांकि इन दोनों के दावों की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.

Advertisement

वो टेक्नोलॉजी जो इंसानों को बनाएगी 'अजर-अमर'?

Advertisement
Advertisement