scorecardresearch
 

अब क्या कर रहे हैं IAS और टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर?

एक वक्त में टीना डाबी के साथ लव स्टोरी की वजह से अतहर आमिर खान भी सुर्खियों में हुआ करते थे. बाद में दोनों की शादी भी हुई और फिर तलाक भी हो गया. लेकिन अब IAS अतहर आमिर खान इस वक्त कहां हैं और क्या काम कर रहे हैं?

Advertisement
X
टीना डाबी के एक्स-हस्बैंड और IAS अतहर आमिर खान (Credit- Athar Aamir Khan Instagram)
टीना डाबी के एक्स-हस्बैंड और IAS अतहर आमिर खान (Credit- Athar Aamir Khan Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तलाक के 7 महीने बाद दोबारा शादी करने जा रही हैं टीना डाबी
  • टीना डाबी से पिछले साल हुआ था अतहर आमिर का तलाक

साल 2015 की यूपीएससी टॉपर और IAS अफसर टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वो राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांडे के साथ घर बसाने जा रही हैं. टीना, अपनी पहली शादी से तलाक की मंजूरी मिलने के 7 महीने बाद ही फिर से एक नया रिश्ता बनाने जा रही हैं. वहीं उनके पहले पति और IAS अतहर आमिर खान कश्मीर में काम कर रहे हैं.

Advertisement

अतहर आमिर खान फिलहाल श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ हैं. अतहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर अतहर के 5 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

वहीं ट्विटर पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. फेसबुक पर भी उन्हें 1.7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो इन प्लेटफॉर्म्स पर अपने और अपने काम से जुड़े पोस्ट किया करते है.

29 साल के अतहर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. पहली बार में उन्हें 560वां रैंक हासिल हुआ. इसके बाद उन्होंने रैंक सुधारने के लिए साल 2015 में दोबारा परीक्षा दी.

साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम में अतहर दूसरा रैंक हासिल करने में कामयाब रहे. पहला रैंक टीना डाबी को मिला था. ट्रेनिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. बाद में साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली. तब टीना ने कहा था कि पहली नजर में ही उन्हें अतहर से प्यार हो गया था. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका.

Advertisement

अतहर आमिर खान और टीना डाबी के रिश्ते खराब होने लगे. पहली बार इस बात का पता तब चला, जब टीना ने अपने नाम से 'खान' सरनेम हटा लिया था. और फिर अतहर ने टीना को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया. नौबत तलाक तक आ पहुंची. जिसके बाद साल 2020 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. जिसे साल 2021 के अगस्त महीने में मंजूरी मिल गई.

अतहर अपने शानदार काम के लिए कई अवार्ड्स भी जीत चुके है. हाल ही में हुए स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 इवेंट के दौरान उनके नेतृत्व वाली श्रीनगर स्मार्ट सिटी को बेस्ट सिटी लीडर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है. इससे पहले सोशल सर्विस से जुड़े काम के लिए साल 2020 में IIT मंडी की तरफ से उन्हें यंग एचिवर्स अवार्ड 2022 से नवाजा गया था. साल 2019 में भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने लोक सभा चुनाव 2019 के सफल आयोजन के लिए भी उन्हें पुरस्कृत किया था.

Advertisement
Advertisement