scorecardresearch
 

टिंडर डेट के 3 महीने बाद लड़के ने भेजे 15 टिप्स, लड़की बोली- घिनौना

लड़के ने स्नैपचैट पर मैसेज भेजकर कहा- 'बताना चाहता हूं कि मैंने तुम्हें डेट के बाद क्यों मैसेज नहीं किया था.'

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

एक युवती ने खुलासा किया है कि टिंडर ऐप के जरिए डेट पर मिलने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें 'बेहतर करने के 15 टिप्स' भेजे. वह भी तब जब दोनों की सिर्फ एक बार ही मुलाकात हुई थी. डेट के करीब 3 महीने बाद उसने ये टिप्स भेजे. लड़की ने इसे घिनौना बताया है. सोशल मीडिया पर लड़की की ये कहानी वायरल हो रही है.

इंग्लैंड के मोरेकैंबे की रहने वाली 24 साल की किंबरली लेथम हॉक्सफोर्ड लुक जेम्स नाम के प्रोफाइल वाले व्यक्ति के साथ डेट पर गई थी. डेट के दौरान दोनों एक पब में गए. तभी लुक जेम्स ने पूछा- 'क्या तुम कभी प्लास्टिक सर्जरी कराना पसंद करोगी? इसके बाद कपड़े खरीदने की कई जगहें बतानी शुरू कर दी.'

लड़की ने डिनर के लिए जब बिल चुकाने की पेशकश की, जवाब में लड़का मोबाइल में अपना बैंक बैलेंस दिखाने लगा. इसके तीन महीने बाद उसने स्नैपचैट पर मैसेज भेजकर कहा- 'बताना चाहता हूं कि मैंने तुम्हें डेट के बाद क्यों मैसेज नहीं किया था.'

Advertisement

लड़के ने लिखा- 'तुम डेट के दौरान और बेहतर कर सकती थी. बताता हूं कैसे- अगर तुम कुछ किलो वजन कम कर लो तो बहुत सुंदर दिखोगी. तुम्हें अपने बालों को रंगने की जरूरत है. लंबे बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं. तुम काफी अधिक मेकअप में थी, तुम्हें नेचुरल दिखा चाहिए. वगैरह...' किंबरली ने कहा है कि लड़के को वह बस यह टिप्स देना चाहती है कि वह महिलाओं की इज्जत करे क्योंकि उसका व्यवहार काफी खराब है.

Advertisement
Advertisement