डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक दुनिया में हुए विकास और कारोबारी तौर-तरीकों में हुए बदलाव के कारण आज अपनी रुचि के क्षेत्र में रोजगार या नौकरी करने के काफी अवसर मौजूद हैं. यदि आप सोशल मीडिया पर हमेशा मौजूद रहना पसंद करते हैं, तो इस क्षेत्र के विशेषज्ञ बन सकते हैं.
यदि आपके दोस्त आपसे खरीददारी में परामर्श लिया करते हैं, तो आप इमेज कंसल्टेंट बनने के बारे में सोच सकते हैं. इसी तरह आज और अनेक अवसर हैं, जो परम्परा से हटकर हैं. करियर परामर्शदाता आभा मैथ्यू ने कहा, 'आप जिस भी काम को करने से खुशी महसूस करते हैं, उसे अपना करियर बना सकते हैं.'
करियर परामर्शदाता उषा अलबकर्क ने कहा कि दुनिया का हर हिस्सा आज एक दूसरे से जुड़ता जा रहा है और इसके साथ ही रोजगार के नए-नए अवसर पैदा हो रहे हैं. आज विचारधारा को प्रभावित करने में सोशल मीडिया काफी शक्तिशाली हो गई है. इसलिए आज ऐसी कम्पनियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो सोशल मीडिया विशेषज्ञ को नियुक्त करती है.
उनका काम कम्पनी की ऑनलाइन शाखा बनाना और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के लिए मंच उपलब्ध कराना होता है. इस क्षेत्र में मौजूद अवसर को देखते हुए कई प्रबंधन स्कूल आज सोशल मीडिया प्रबंधन पर पाठ्यक्रम डिजाइन कर रहे हैं. उदाहरण के लिए एनआईआईटी इम्पेरिया के पास सोशल मीडिया मार्केटिंग पर एक एडवांस्ड पाठ्यक्रम मौजूद है.
इसी तरह मोबाइल एप्लीकेशन में रुचि रखने वाले मोबाइल एप्लीकेशन प्रोग्रामर बन सकते हैं. अलबकर्क ने कहा, 'आज देश में 11 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं. ऐसे में मोबाइल एप्लीकेशन प्रोग्रामर एक बेहतर करियर हो सकता है. इसमें सृजनात्मकता की काफी सम्भावना है.'
इसी तरह सामाजिक उद्यमी भी सम्भावनाओं से भरा एक अन्य करियर विकल्प है. मैथ्यू ने कहा कि सामाजिक उद्यमी वे हैं, जो समाज में मौजूद समस्या को समझ सकते हैं और नए तरीके से ऐसे संगठन का प्रबंधन कर सकते हैं, जो बिना लाभ की भावना के उस समस्या को दूर करने के लिए काम कर सकें.