ब्रिटिश वैज्ञानिकों का एक समूह मंगल ग्रह पर सलाद उगाने की तैयारी कर रहा है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक साउथम्पटन विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने मंगल ग्रह पर पृथ्वी से सलाद के बीज, जल, पोषक तत्व और वायुमंडल को प्रसंस्कृत करने और उस पर निगरानी रखने वाले उपकरणों के साथ एक ग्रीनहाउस भेजने की योजना बनाई है.
'मंगल ग्रह पर सलाद' अभियान के तहत इन तमाम चीजों के साथ एक ग्रीनहाउस पृथ्वी से मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा.
खबरों में साउथम्पटन विश्वविद्यालय की सुजाना लुकारोट्टी के हवाले से कहा गया है, 'दूसरे ग्रह पर निवास करने के लिए हमें वहां खाद्यान्न उगाना होगा. वास्तव में अब तक यह किसी ने नहीं किया है और हम पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं.'
अगर ब्रिटिश समूह के इस अभियान को मंजूरी मिल जाती है, तो मंगल ग्रह पर 2025 तक मानव बस्ती बसाने के लिए चल रहे 'मार्स वन' अभियान के तहत 2018 तक मंगल ग्रह पर सलाद के बीच भेजे जाएंगे.
मंगल ग्रह पर अगर मार्स वन सुरक्षित तरीके से पहुंच जाता है, तो वह वहां 21 से 24 डिग्री सेल्सियम तापमान बनाए रखने के लिए उष्मक तत्व की आपूर्ति शुरू कर देगा. मंगल ग्रह के वायुमंडल से पादपों के लिए जरूरी कार्बन डाईऑक्साइड शोषित कर सलाद उगाने के लिए तैयार चैंबर में प्रसंस्कृत कर भेजा जाएगा.
इसके बाद बिना मिट्टी के सलाद को उगाया जा सकेगा, जिस पर लगातार पानी और पोषक तत्वों का छिड़काव किया जाएगा.
- इनपुट IANS