स्मार्टफोन में काम आने वाला नया फ्रीकीअलार्म एप्लीकेशन आपको सुबह गहरी से गहरी निद्रा से जगाने की क्षमता रखता है. यह अलार्म सुबह तब तक बजना बंद नहीं होगा, जब तक आप इसके द्वारा पेश गणित या अन्य पहेली को सुलझा नहीं लेंगे. खयाल रखें कि पहेली ऐसी जो जगे हुए लोगों के लिए भी आसान नहीं है.
न्यूयार्क डेली न्यूज के मुताबिक अलार्म के एक प्रावधान के तहत आप रात में सोने से पहले अपने स्मार्टफोन के कैमरे से घर के आसपास की किसी वस्तु का फोटो खींच लेते हैं.
सुबह जब यह अलार्म नियत समय पर बजना शुरू होता है, तब आपको उसी वस्तु की फोटो खींचनी होती है. तब तक यह अलार्म विचित्र ध्वनि के साथ बजता रहेगा. आईट्यून पर इस अलार्म की सुविधा 1.99 डॉलर में ली जा सकती है.