एडिलेड टेस्ट के लिए तैयार हैं धोनी के धुरंधर. ये कहना है टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर का. एडिलेड में पत्रकारों के साथ बात करते हुए गौतम गंभीर ने साफ कहा कि टीम इंडिया के लिए जीत ज्यादा जरूरी है, ना कि सचिन तेंदुलकर का सौंवा शतक.
गौतम गंभीर ने एडिलेड की विकेट को बल्लेबाजी के लिए अच्छा और बेहतर बताया. गंभीर ने अभ्यास को जरूरी बताते हुए कहा कि अभ्यास के दौरान जो आप पाना चाहते हैं, वो मिल जाता है. कुल मिलाकर गौतम गंभीर ने एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की ज्यादा संभावना जताई है.