scorecardresearch
 

Viral: कभी देखा है अजगर की पीठ पर दर्जनभर मेढक की सवारी?

करीब एक दर्जन मेढक 11 फीट लंबे अजगर पर ही सवार हो गए. सोशल साइट पर शेयर किए जाने के बाद ये फोटो वायरल हो गई है.

Advertisement
X
अजगर पर मेढक की सवारी
अजगर पर मेढक की सवारी

Advertisement

भारी बारिश या बाढ़ आने पर अक्सर आपने लोगों को सुरक्षित स्थान की तलाश करते देखा होगा. लेकिन एक शहर में जब भारी बारिश हुई तो मेढक भी सेफ जगह पर जाने के लिए कोशिश करने लगें. इसी दौरान करीब एक दर्जन मेढक 11 फीट लंबे अजगर पर ही सवार हो गए. सोशल साइट पर शेयर किए जाने के बाद ये फोटो वायरल हो गई है.

अजगर सांपों की अनोखी बस्ती है ये..

मामला ऑस्ट्रेलिया के कुनुनउरा का है. इस फोटो को एन्ड्रू मॉक ने ट्विटर पर सबसे पहले पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनके भाई पॉल मॉक ने इस तस्वीर को खींचा था. इसके बाद ट्विटर पर सैकड़ों लोगों ने इस फोटो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखे.

Advertisement
Advertisement