scorecardresearch
 

लाखों खर्च कर कुत्ता बना शख्स जब एक असली कुत्ते के सामने आया, तो क्या हुआ- VIDEO

Toco Japan Dog: टोको ने अभी तक अपनी पहचान जाहिर नहीं की है. न ही उन्होंने अपना असली नाम किसी को बताया है. उनका कहना है कि वो बचपन से कुत्ता बनना चाहते थे और अब उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है.

Advertisement
X
असली कुत्ते से हुआ टोको का सामना (तस्वीर- @toco_eevee/X)
असली कुत्ते से हुआ टोको का सामना (तस्वीर- @toco_eevee/X)

जापान के रहने वाले टोको नामक शख्स उस वक्त वायरल हो गए, जब उन्होंने खुद को इंसान से कुत्ते में तब्दील कर लिया. उन्होंने 12 लाख रुपये खर्च करके एक कॉस्ट्यूम बनवाई. इसे पहनकर वो एक असल कुत्ते की तरह ही लगते हैं. इसके बाद कुत्तों की तरह ही पार्क घूमने जाते. खाना भी ऐसे ही खाते. लेकिन टोको ने अभी तक अपनी पहचान जाहिर नहीं की है. न ही उन्होंने अपना असली नाम किसी को बताया है. उनका कहना है कि वो बचपन से कुत्ता बनना चाहते थे और अब उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है. 

Advertisement

अब इंटरनेट पर टोको का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्हीं के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में असली कुत्ता टोको को देखकर भौंकने लगता है. कुछ सेकंड बाद टोको असली कुत्ते के करीब जाते हैं और दोस्ती का हाथ बढ़ाने की कोशिश करते हैं. हालांकि वो कुत्ता इससे खुश नहीं होता. वो लगातार भौंकना जारी रखता है. कुत्ता पीछे की तरफ हटने लगता है और टोको को देखकर भौंकता है. फिर वो वहां से चला जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'असली दिखने वाली कुत्ते की कॉस्ट्यूम को देखकर कुत्ते की प्रतिक्रिया.'

हाल ही में, टोको ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो एजिलिटी टेस्ट में फेल होते दिख रहे हैं. उन्हें यहां वो स्टंट करने थे, जो कुत्तों से कराए जाते हैं. लेकिन टोको ऐसा नहीं कर पाए. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो छलांग लगाने में असफल रहे और एक बैरियर से टकरा भी गए. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब आप कुत्ता बनते हैं तो आप चुस्ती आजमाना चाहते हैं, है ना?' इंस्टाग्राम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं. जबकि उनमें से कुछ ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए टोको की सराहना की, तो कई ने उनकी आलोचना की.

Live TV

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by トコ(toco) (@toco.ev)

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अगस्त में टोको ने अपनी कॉस्ट्यूम पर चर्चा करते हुए कहा कि वह इसे 'शायद हफ्ते में एक बार ही पहनते हैं, वो भी ज्यादातर घर पर ही. उन्होंने कहा, 'जानवर बनने की मेरी इच्छा ट्रांसफॉर्म होने की मेरी मर्जी की तरह है... कुछ ऐसा बनने की इच्छा जो मैं नहीं हूं.' टोको की कॉस्ट्यूम को तैयार करने में 40 दिन का वक्त लगा था. इससे इंसान के रूप में टोको का जानवर बनने का सपना पूरा हो गया.

Advertisement
Advertisement