scorecardresearch
 

October 1582 के कैलेंडर से गायब हैं 10 दिन, क्या है इसके पीछे का राज़? पूरी दुनिया पर पड़ा असर

इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में उसने लिखा- आज की तारीख गलत है. वीडियो में उसने बताया कि - साल 1582 से लेकर आजतक की हर तारीख गलत है. यहां हम आपको इसका कारण बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Photo: instagram@realt_ruths/pexels
Photo: instagram@realt_ruths/pexels

देश और दुनिया के कई ऐसे राज है जिनके बार में कम ही लोग जानते हैं. इतिहास की कई ऐसी पहेलियां हैं जिन्हें सुलझाना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसा ही कुछ साल 1582 के कैलेंडर के साथ है. हाल में एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने इसके बारे में जिक्र किया तो लोग कंफ्यूज हो गए.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर @realt_ruths नाम की आईडी से एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में उसने लिखा- आज की तारीख गलत है. वीडियो में उसने बताया कि - साल 1582 से लेकर आजतक की हर तारीख गलत है. यानी हम हम 11 दिन आगे चल रहे हैं. मैं आपको इसका सबूत दे सकता हूं.

अगर आप अपने फोन के कैलेंडर में साल 1582 के अक्तूबर माह को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इसमें 4 तारीख के बाद सीधे 15 तारीख लिखी है. आखिर ये बीच के 10 दिन कहां गए? ये मुझे नहीं पता लेकिन आप चाहें तो अपना कलेंडर चेक कर सकते हैं.

वीडियो सामने आया तो लोग इसके कमेंट सेक्शन में इस तारीखों के घपले का कारण पूछने लगे. एक यूजर ने लिखा- इन 10 दिनों में आखिर ऐसा क्या हुआ होगा तो इन तारीखों को मिटा दिया गया. एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ नहीं ये बस कैलेंडर की गड़बड़ी है. एक ने कहा- कैलेंडर को सोलर ईयर के मिलाने के लिए ये 10 दिन हटाए गए थे. 

Advertisement

क्या है 10 तारीखों के घपले का राज?

दरअसल, इस समय दुनियाभर में ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल होता है. ये कैलेंडर साल 1582 में पोप ग्रेगोरी 8 के नाम पर बनाया गया था. जबकि 1582 से पहले जूलियस सीजर के नाम पर जूलियन कैलेंडर चलता था. जिसमें हर चार साल में एक लीप ईयर होता था. धरती के घुमाव की तुलना में इस कैलेंडर में दस दिन एक्स्ट्रा जुड़ जाते थे.

इसी कमी को दूर करने के लिए ग्रगोरियन कैलेंडर बनाया गया.पोप ग्रेगोरी ने जब नया कैलेंडर बनाया तो उन्होंने अपने कैलेंडर में 10 दिन कम कर दिए. तब 4 अक्तूबर के बाद सीधे 15 अक्तूबर को कलेंडर में रखा गया.

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement