scorecardresearch
 

'लैंड करा दे' का 'फीमेल वर्जन', कैमरे में कैद 'फ्लाइंग हिरण', इस हफ्ते के Top Viral Video

Top Trending Videos: इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. 'लैंड करा दे' वाले युवक की तरह ही एक लड़की का पैराग्लाइडिंग करते वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
X
पैराग्लाइडिंग करती लड़की और छलांग मारता हिरण
पैराग्लाइडिंग करती लड़की और छलांग मारता हिरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हफ्ते के टॉप वायरल वीडियोज
  • कुत्ते ने किया मासूम पर अटैक
  • पैराग्लाइडिंग वाली लड़की हुई फेमस

Top Viral Videos: इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. यूपी में जहां थूक लगाकर रोटी बनाने की हरकत कैमरे में कैद हुई तो वहीं नोएडा में एक खूंखार कुत्ते द्वारा बच्चे पर हमला कर उसे लहूलुहान करने का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय है. 74 साल बाद करतारपुर में मिले दो भाइयों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब 'लैंड करा दे' वाले युवक की तरह ही एक लड़की का भी पैराग्लाइडिंग करते वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप वायरल वीडियोज पर.. 

Advertisement

वीडियो में देखें 'लैंड करा दे' का 'फीमेल वर्जन'

पैराग्लाइडिंग करते हुए एक युवक का वीडियो खूब वायरल हुआ था. लोग उसे 'लैंड करा दे' (Land Kara De) वाले शख्स के नाम से जानने लगे. उसी तर्ज पर अब सोशल मीडिया पर Paragliding के वक्त हवा में लटकी एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डर के मारे महिला चींखती हुई नजर आ रही है.

74 साल बाद मिले दो भाई 

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद जब 74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर में दो भाई मिले तो उनकी आंखों से आंसू बह निकले. सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद सिद्दीकी पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं. जबकि उनके भाई भारत के पंजाब में रहते हैं. करतारपुर में दोनों एक दूसरे को देखकर भावुक हो गए. दोनों भाई गले लगाकर रोते नजर आए.

Advertisement

पिटबुल ने मासूम पर हमला कर दिया

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में कुत्ते की खूंखार ब्रीड पिटबुल ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. मासूम बच्चे को काट रहे इस पालतू पिटबुल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में पहले बच्चे को बचाने में 2 महिलाएं जुटी नजर आ रही हैं लेकिन कुत्ते ने बच्चे को घसीट रखा है और छोड़ने का नाम नहीं ले रहा.

थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे पर एक शख्स थूक लगाकर तंदूर में रोटी बना रहा है. उसकी इस हरकत को मौके पर मौजूद किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

कैमरे में कैद 'फ्लाइंग हिरण'

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक 'फ्लाइंग हिरण' बड़ी छलांग लगाते दिख रहा है. लोग हिरण की इस लंबी छलांग को देख लोग काफी रोमांचित हो रहे हैं और हिरण की इस लंबी छलांग की दूरी का अनुमान लगा रहे हैं.

Advertisement

छोटी बच्ची की रिपोर्टिंग

एक बच्ची की रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो कश्मीर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बच्ची माइक लेकर बदहाल सड़क की रिपोर्टिंग करती दिखाई दे रही है.

सबसे खास बात यह है कि इस वीडियो में कैमरामैन की भूमिका बच्ची की मां निभा रही है. लोग बच्ची के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement