प्लेन के अंदर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक महिला टॉपलेस हो गई. महिला ने इस दौरान अजीबोगरीब डिमांड की और कहा कि उसे कॉकपिट के अंदर जाना है. महिला सिगरेट पीना चाहती थी. वहीं, महिला को क्रू सदस्यों ने काबू में करने की कोशिश की तो उसने एक को दांत काट लिया.
'द इंडिपेंडेट' के मुताबिक- प्लेन स्टावरोपोल (Stavropol) से रूस की राजधानी मास्को (Moscow) जा रहा था. इसी दौरान अंझेलिका मोस्कविटिना (Anzhelika Moskvitina) नाम की महिला यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में सिगरेट पीनी शुरू कर दी.
अंझेलिका मोस्कविटिना प्लेन के टॉयलेट के अंदर मौजूद थीं, इसी दौरान प्लेन में अचानक टर्बोलेंस होने लगा. टर्बोलेंस वह स्थिति होती है, जब हवा में उड़ते हुए प्लेन में अचानक ही कंपन होने लगता है.
अंझेलिका मोस्कविटिना द्वारा की गई हरकत का वीडियो रसियन न्यूज साइट Mash ने भी शेयर किया. इस वीडियो में अंझेलिका सेमी न्यूड नजर आ रही हैं. वीडियो में कुछ लोग उनसे कह रहे हैं कि वह अपनी सीट पर बैठ जाएं और अपने कपड़े पहन लें.
लेकिन, अंझेलिका मोस्कविटिना ने प्लेन के क्रू मेंबर्स की बातों को अनसुना कर दिया. एक क्रू मेंबर ने इस दौरान उन्हें लताड़ भी लगाई और कहा कि वह प्लेन के नियमों को तोड़ रही हैं. उन्हें इस बात का भी हवाला दिया गया कि प्लेन में बच्चे हैं, इस बात की तो मर्यादा रखें.
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक फ्लाइट अटैंडेट ने कंबल से अंझेलिका का शरीर ढंकने की कोशिश की. लेकिन, उसने कंबल ओढ़ने से मना कर दिया. इसी बीच अंझेलिका ने कहा कि वह कॉकपिट में जाना चाहती हैं. कॉकपिट प्लेन का वह हिस्सा होता है, जहां पायलट, को-पायलट के साथ बैठता है. अंझेलिका ने यह भी कह दिया कि वह मानसिक अस्पताल या जेल जाने को भी तैयार है.
'जान से मार दो पर...'
वीडियो में अंझेलिका यह कहती हुई दिख रही हैं कि उन्हें जान से भले ही मार दो, लेकिन वह सिगरेट जरूरी पिएंगी. इसके बाद भी प्लेन में मौजूद क्रू सदस्यों ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा. जब वह नहीं मानी तो क्रू सदस्यों ने उन्हें तार से बांधने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने तार को किसी तरह खोल दिया और एक क्रू सदस्य को दांत काट लिया.
एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तारी
जैसे ही अंझेलिका मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरीं उनको हिरासत में ले लिया गया. इस मामले में एयरलाइन कंपनी एयरफ्लोट (Aeroflot) के प्रवक्ता का बयान भी आया. प्रवक्ता ने कहा- महिला यात्री को कई चेतावनी दी गई, इसके बावजूद उसने सभी बातों को अनसुना कर दिया. वह कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रही थी. महिला की हरकत की वजह से कैप्टन ने उन्हें बांधने का ऑर्डर दिया.