पश्चिमी देशों को अच्छा न लगने वाले एक कदम के तहत वेटिकन सिटी ने कम कपड़े पहनकर आने वाले पर्यटकों के इस पवित्र ईसाई देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह प्रतिबंध पहले सिर्फ सेंट पीटर्स बेसिलिका में लागू किया गया था लेकिन इस छोटे देश के आधिकारिक प्रवेश क्षेत्र पर तैनात प्रहरियों ने अनुचित पोशाक पहने पर्यटकों को गुपचुप तरीके से प्रवेश दिलाना शुरू कर दिया.
इतालवी संवाद समिति अंसा ने कहा कि कम कपड़े पहनकर आने वाले पर्यटकों से कहा जा रहा है कि वे वेटिकन सिटी में प्रवेश से पहले अपने तन को ढककर आएं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नये आदेश के बाद कुछ पर्यटकों को बाजार जाकर शॉल, स्कार्फ और पायजामे खरीदते देखा गया.