scorecardresearch
 

लो आ गई एंटी डैंड्रफ कंघी!

दुनिया में अजब-गजब घटनाएं होती रहती हैं. अब ट्रेड फेयर में एक ऐसी कंघी मिल रही है, जिससे डैन्ड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

Advertisement
X
एंटी- डैंड्रफ कंघी
एंटी- डैंड्रफ कंघी

Advertisement

प्रगति मैदान में चल रहे 36वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शनिवार से आम पब्लिक के लिए ओपन हो चुका है. मेले में लोगों को यूनिक आइटम्स देखने और खरीदने का मौका मिलता है और यही इस मेले की खासियत है.

दिल्ली पवेलियन में एक यूनिक कंघी देखने को मिली जो एंटी डैंड्रफ है. यह कंघी अपने आप में काफी खास है क्योंकि यह कंघी नीम की लकड़ी से बनी है. नीम के एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुणों के कारण इस कंघी के इस्तेमाल से डैंड्रफ, स्कैल्प प्रॉब्लम और इचिंग की समस्यायों से निजात मिल जाती है.

आजमाइए ये उपाय और डैंड्रफ को कहिए हमेशा के लिए बाय-बाय
इस स्टाल पर कंघी खरीद रहे खरीददारों ने अपना अनुभव बताते हुए इस कंघी के गुणों की तारीफ की और बताया कि इस कंघी के इस्तेमाल से बालों का टूटना-झड़ना भी कम हो गया है और साथ ही डैन्ड्रफ पर भी असर पड़ता है.

Advertisement

हर साल ट्रेड फेयर में अपना स्टॉल लगाकर ये कंघी बेचने वाले दुकानदार धर्मेन्द्र कुमार का भी यही कहना है कि प्लास्टिक की कंघी से इलेक्ट्रिक चार्ज होता है जो बालों की जड़ो को कमजोर बनाता है. इसीलिए इस कंघी के इस्तेमाल से बालों की ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाती हैं.

Advertisement
Advertisement