कानपुर ट्रैफिक पुलिस के एक क्रेन में बुधवार को एक अलग नजारा देखने को मिला. जिस क्रेन में आमतौर पर बाइक या कार को लादकर पुलिस ले जाती है, उसी में एक बाइक के साथ एक शख्स को भी पुलिस टांगकर ले गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, हुआ ये कि एक शख्स ने मोटरसाइकिल से नीचे उतरने से इनकार कर दिया. इसके बाद कानपुर के बड़ा चौराहा क्षेत्र की ट्रैफिक पुलिस ने शख्स के साथ ही बाइक को क्रेन में लाद दिया.
न्यूज एजेंसी की ओर से घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें दिखाई पड़ता है कि वह शख्स इस दौरान हेलमेट पहने हुए अपनी बाइक पर बैठा है और बाइक चेन के जरिए क्रेन से लटकी हुई है.
#WATCH: Traffic police towed a motorbike with man sitting on it from Bada Chauraha area of Kanpur as he refused to get down. (08/03/17) pic.twitter.com/jbtHhFv7oO
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2017