दूरसंचार नियामक ट्राई ने कुछ पुरानी जीएसएम मोबाइल कंपनियों द्वारा नयी कंपनियों के मनमाने एसएमएस टर्मिनेशन चार्ज पर आपत्ति जताते हुए उनसे नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है.
दूरसंचार कंपनियां एक दूसरे के नेटवर्क पर कॉल तथा एसएमएस के टर्मिनेशन तथा ट्रांजिटिंग आदि के लिए इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज (आईयूसी) का भुगतान करती हैं.
ट्राई ने कहा है कि कुछ कंपनियां नयी कंपनियों पर मनमाने तथा पक्षपाती ढंग से तय एसएमएस टमिर्नेशन शुल्क लगा रही हैं. हालांकि नियामक ने किसी कंपनी विशेष का नाम नहीं लिया लेकिन यह मामला पुरानी जीएसएम कंपनियों से जुड़ा है.