scorecardresearch
 

डरावने अनुभव में बदला समंदर किनारे छुट्टियां मनाना, महिला की इन्टिमेट फोटो हुई वायरल

महिला समंदर किनारे बहन के साथ लेटी हुई थी. तभी किसी शख्‍स ने गुपचुप तरीके से उनकी फोटो क्लिक कर ली. फिर इंटरनेट पर शेयर कर दी, उनकी फोटो वायरल हो गई. महिला का कहना है कि इस घटना से उनके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर पड़ा है.

Advertisement
X
लिली कुक की फोटो हुई वायरल (Credit: Instagram / lilycook )
लिली कुक की फोटो हुई वायरल (Credit: Instagram / lilycook )

एक महिला समंदर किनारे छुट्टियां बिता रही थीं. इसी दौरान वह बीच पर लेटी हुई थीं. तभी किसी ने उनके प्राइवेट पलों की फोटोज क्लिक कर लीं और इंटरनेट पर शेयर कर दीं. पर्सनल ट्रेनर के तौर पर काम करने वाली इस महिला का कहना है कि इस घटना से उनके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर पड़ा है.

Advertisement

Lily Cook ने बताया कि यह 12 नवम्‍बर की बात है. वह सिडनी के बीच पर बहन के साथ लेटी हुई थीं, कुछ घंटे बीतने के बाद उन्‍हें पता चला कि उनकी टॉपलेस फोटो किसी ने क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. 

महिला को जब अपनी फोटो के ऑनलाइन शेयर होने की बात पता चली तो वह हैरान रह गईं. लिली के एक दोस्‍त ने उनका टॉपलेस फोटो फॉरवर्ड किया और पूछा कि क्‍या ये तुम हो?

लिली ने कहा, इस दोस्‍त ने उन्‍हें यह भी बता दिया था कि फोटो किसने भेजा है. इसके बाद लिली को अहसास हुआ कि उनका फोटो चुपचाप किसी ने बिना मर्जी के खींच लिया और ऑनलाइन शेयर कर दिया.

लिली ने कहा कि उन्‍होंने बीच पर तीन लोगों को देखा था, इनमें से दो को वह जानती थीं. लेकिन, पुरुषों ने फोटो क्लिक करने की बात से मना कर दिया. हालांकि, इसके बाद एक पुरुष ने यह बात मान ली कि उसने यह फोटो दूसरे शख्‍स के मोबाइल से निकाली और अपने दो दोस्तों के साथ शेयर की.

Advertisement

पुलिस के सामने मुकर गया आरोपी

लिली ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहा कि जिस शख्‍स ने फोटो शेयर करने की बात मानी, वह पुलिस के सामने बयान देने से मुकर गया. लिली ने कहा इस हरकत के लिए किसी ने भी उनसे माफी नहीं मांगी है. 

लिली ने कहा कि इससे उनकी मेंटल हेल्‍थ पर असर पड़ा है. यह हरकत ताउम्र उनको डराती रहेगी. लिली ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा कि यह स्‍टोरी वह उन लोगों के लिए लिख रही हैं, जो इस तरह की हरकतों से पीड़ि‍त रही होंगी. 

ऑस्‍ट्रेलिया की पुलिस ने कही ये बात

ऑस्‍ट्रेलिया की न्‍यू साउथ वेल्‍स पुलिस ने कहा, 'बिना अनुमति के दूसरों की इंटीमेट फोटो शेयर करने से संबंधित शख्‍स के मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, ऐसे मामलों में आपराधिक कार्रवाई हो सकती है'. पुलिस ने आगे कहा कि इस तरह के फोटो बहुत तेजी से मिनटों में वायरल हो जाते हैं. ऐसे फोटोज पीड़‍ित के लिए बेहद खतरनाक होते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement