राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज हुई भगदड़ को देखते हुये रेलवे ऐसी घटनाओं से बचने के लिये पूर्व की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को नवनिर्मित आनंद विहार टर्मिनल से चलाने पर विचार कर रहा है.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा और झारखंड की ओर जाने वाली ट्रेनों को पूर्वी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलाने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं.
रेलवे ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि नई दिल्ली से चलने वाली सात ट्रेने अब आनंद विहार स्टेशन से अपने गंतव्य के लिये रवाना होगी.
एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे आनंद विहार स्टेशन से विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है. गर्मी के मौसम के लिये दो हजार फेरों की व्यवस्था की गई है.