scorecardresearch
 

फिर से लौट रहा है लोगों में ट्राम का आकर्षण...

औपनिवेशिक काल में कभी आकर्षण का केंद्र रहीं कोलकाता की ट्राम सेवा अब एयरकंडीशंड ट्राम कारों के रूप में शहर की सड़कों पर नजर आ रही हैं और इसके बंद पड़े मार्गों पर यात्रा फिर से बहाल की जा रही है.

Advertisement
X
कोलकाता की ट्राम सेवा
कोलकाता की ट्राम सेवा

औपनिवेशिक काल में कभी आकर्षण का केंद्र रहीं कोलकाता की ट्राम सेवा अब एयरकंडीशंड ट्राम कारों के रूप में शहर की सड़कों पर नजर आ रही हैं और इसके बंद पड़े मार्गों पर यात्रा फिर से बहाल की जा रही है.

कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) के प्रबंध निदेशक नीलांजन शांडिल्य ने कहा, ‘हमने हाल ही में इस योजना को शुरू किया है और लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. पीक समय में हमें एसी ट्राम कारों के लिए पूरी बुकिंग मिल रही है. मांग को देखते हुए हमने इस साल से हर साल अपने बेड़े में एक एसी वाहन जोड़ने का फैसला किया है.’

पहली एसी ट्राम 2013 में शुरू हुई थी और तब से अधिकारियों ने न केवल ऐतिहासिक विरासतों की यात्रा शुरू की है बल्कि टूर ऑपरेटरों और जश्न में शामिल होने वालों को एक एकल-बोगी कार बुक करने की भी मंजूरी दी है.

अधिकारी ने कहा, ‘दूसरे एसी वाहन में बेहतरीन आंतरिक साज सज्जा और नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. करीब 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस बस का निर्माण नोनापुकुर ट्राम डीपो में किया गया है.’ जन्मदिन के जश्न, स्कूल और एनजीओ के समारोह और शादी जैसे दुर्लभ मौकों में ट्रामों का इस्तेमाल काफी लोकप्रिय है. बंद पड़े ट्राम मार्गों को फिर से खोलना भी अधिकारियों की प्राथमिकता में शुमार है.

हाल में उन्होंने दो मार्गों में यात्रा बहाल की है, जो पिछले कुछ वषरें से निकाय कार्य के कारण बंद पड़े थे.

Advertisement
Advertisement