भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (4 मार्च) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है.दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. दोनों तरफ के फैंस अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं.
लेकिन इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें खास तौर पर ट्रेविस हेड पर टिकी हैं. इसकी वजह है भारत के खिलाफ उनकी बेहतरीन पारियां और टीम इंडिया के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड. भारतीय फैंस इस आशंका में हैं कि कहीं ट्रेविस हेड आज भी कुछ ऐसा न कर दें, जो उनके चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ दे.
इसका असर सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आ रहा है. X पर ट्रेविस हेड को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. फैंस उनकी पुरानी पारियां याद कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.
आइए, देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स!
रोहित शर्मा ट्रेविस हेड से मिलते हुए...
किसी ने ट्रेविस हेड पर कुछ ऐसे भी मीम्स शेयर किए
हेड से बचाओ भगवान! जैसी प्रार्थनाएं करते नजर आ रहे हैं.
ट्रेविस हेड से क्यों घबराए हैं भारतीय फैंस?
ट्रेविस हेड-यह नाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं! जब भी भारतीय टीम किसी बड़े ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती है, हेड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कहर बरपाते हैं. यही वजह है कि भारतीय फैंस अब उनसे डरने लगे हैं.
दो बार तोड़ चुके हैं भारतीय टीम का सपना
19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में हेड ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने महज 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. उनकी इस पारी ने भारतीय फैंस के सपनों को चकनाचूर कर दिया था.
इसके कुछ महीने पहले 7-11 जून 2023 के बीच लंदन के 'द ओवल' में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी हेड का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 163 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रनों से जीता और हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
अब क्यों है डर?
हेड का रिकॉर्ड बताता है कि जब भी बड़ा मुकाबला होता है, वो भारत के खिलाफ मैच विनर बनकर उभरते हैं. इसलिए भारतीय फैंस को डर है आज के मैच में कहीं वो कुछ ऐसा ना कर दें