scorecardresearch
 

360 साल पहले डूबा था जहाज, अब समंदर में मिला 'बड़ा खजाना'

891 टन वजन का स्‍पेनिश समुद्री जहाज 4 जनवरी 1656 को डूब गया था. दावा किया जाता है कि इस समुद्री जहाज में कई नायाब चीजें थीं. 35 लाख से भी ज्‍यादा की संख्‍या में खजाने के पीस मौजूद थे. 'एलन एक्‍सप्‍लोरेशन' ने अपने एक अभियान के तहत समुद्र के अंदर से कई बेशकीमती चीजें खोज निकाली हैं.

Advertisement
X
समुद्र के अंदर से कई बेशकीमती चीजें खोज निकाली गई हैं
समुद्र के अंदर से कई बेशकीमती चीजें खोज निकाली गई हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍पेन का जहाज 4 जनवरी 1656 को डूबा था
  • जहाज पर 650 यात्री सवार थे, केवल 45 जिंदा बचे थे

तारीख थी 4 जनवरी 1656. स्‍पेन का समुद्री जहाज क्‍यूबा से सेविल जा रहा था. यह जहाज बहामास में मौजूद 'लिटिल बहामा बैंक' के पास चट्टान से टकराया और 30 मिनट के अंदर डूब गया. समुद्री जहाज के अंदर बड़ी मात्रा में खजाना मौजूद था. अब समुद्र में इस खजाने के एक हिस्‍से की खोज कर ली गई है.

Advertisement

खजाने को ढूंढने वाले लोगों का दावा है कि अभी और भी चीजें समुद्र के अंदर हो सकती हैं. बता दें कि करीब 360 साल गुजर जाने की वजह से भी जहाज को खोजना काफी चैलेंजिंग हो गया था.

समझा जाता है कि समुद्र में जहाज के डूबने के बाद इसके अंश कई किलोमीटर तक फैल गए थे. इस जहाज का वजन 891 टन था. जहाज पर 650 यात्री सवार थे, इनमें केवल 45 ही जिंदा बच सके थे. 

'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जहाज के अंदर खजाने के 35 लाख पीस थे. इनमें से केवल 8 पीस ही 1656 से 1990 की शुरुआत के बीच ढूंढे जा सके थे. 

एलन एक्‍सप्‍लोरेशन (Allen Exploration) के फाउंडर कार्ल एलन (Carl Allen) ने 'फॉक्‍स न्‍यूज डिजिटल' को दिए इंटरव्‍यू में इस समुद्री जहाज और खजाने को लेकर कई बातें शेयर कीं.

Advertisement

कार्ल एलन ने बताया कि उन्‍होंने और उनकी टीम ने बहुमूल्‍य कलाकृतियों को Walker’s Cay आइलैंड के पास से जुलाई 2020 में ढूंढना शुरू किया था. यह आइलैंड बहामास के उत्‍तर में मौजूद है. इसके लिए हाई रेज्‍यूलेशन वाले मैग्‍नोमीटर्स, जीपीएस, मेटल डिटेक्‍टर यूज किए गए थे. 

कार्ल एलन कहते हैं, उन्‍होंने जहाज के मलबे को ढूंढने के लिए बहामास की सरकार से अनुमति ली थी. ताकि बहामास के उत्‍तरी इलाकों को ढूंढा जा सके. यही इलाका जहाज के मलबे का हॉटस्‍पॉट था. जब यहां खोजबीन शुरू हुई तो कई अभूतपूर्व चीजें सामने आईं. 

मिले चांदी और सोने के सिक्‍के
कार्ल एलन ने बताया कि समुद्री जहाज की खोज के दौरान पन्‍ना, नीलम जैसे रत्‍न, तोप, 3000 चांदी के सिक्‍के और 25 सोने के सिक्‍के मिले. चाइनीज पोर्सलीन, लोहे की चेन भी मिलीं. चांदी की तलवार का हैंडल भी मिला. चार पैंडेंट, धार्मिक चिन्‍ह भी बरामद हुए. 887 ग्राम की भारी भरकम एक सोने की चेन भी मिली.  

म्‍यूजियम में दिखेंगी ये चीजें 
एलन एक्‍प्‍लोरेशन के पुरात्‍तवविद जिम सिंक्‍लेयर ने बताया समुद्र के अंदर मिलीं ये कलाकृतियां दिखाती हैं कि उस समय का मनुष्य किस तरह की चीजें पहनता था और उपयोग करता था. इन चीजों के मिलने के बाद इतिहास और मानव के व्‍यवहार को समझने में आसानी होगी. 

Advertisement

एलन एक्‍सप्‍लोरेशन के प्रवक्‍ता बिल स्प्रिंगर ने बताया कि उनका संस्‍थान कोई भी चीज बेचता नहीं है और ना इनकी नीलामी करता है. जो चीजें मिली हैं, वे अमूल्‍य हैं. ये सभी चीजें प्रदर्शनी का हिस्‍सा होंगी ओर एलन एक्‍सप्‍लोरेशन के बहामास मैरिटाइम म्‍यूजियम में दिखाई देंगी. यह म्‍यूजियम फ्रीपोर्ट (Free Port) में मौजूद Port Lucaya Marketplace में है.  

 

 

Advertisement
Advertisement