scorecardresearch
 

जमीन के नीचे छिपाया था 70 करोड़ का 'खजाना', खुदाई की तो उड़े होश!

एक शख्स ने जमीन के अंदर करीब 70 करोड़ रुपए का 'खजाना' छिपा रखा था. जब वह उसे निकालने गया तो उसके होश उड़ गए.

Advertisement
X
शख्स ने जमीन के अंदर छिपा रखा था 70 करोड़ रुपए का 'खजाना' (Credit: Australian Federal Police)
शख्स ने जमीन के अंदर छिपा रखा था 70 करोड़ रुपए का 'खजाना' (Credit: Australian Federal Police)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्सनल ट्रेनर निकला ड्रग डीलर
  • पुलिस की जाल में ऐसे फंस गया

एक ड्रग डीलर ने जमीन के अंदर करीब 70 करोड़ रुपए का ड्रग छुपा रखा था. पुलिस को इसकी भनक लग गई. बाद में, जब ड्रग डीलर छुपाए गए ड्रग को वहां से निकालने पहुंचा तो पुलिस भी छिपकर उसके साथ वहां पहुंच गई. लेकिन ड्रग डीलर को वहां कुछ नहीं मिला. पुलिस ने इस वाकये को रिकॉर्ड कर लिया. और फिर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

यह मामला 25 साल के क्रिश्चियन ताचेव से जुड़ा है. वह खुद को एक पर्सनल ट्रेनर बताता था. लेकिन हकीकत में वह ऑस्ट्रेलिया के एक 'जटिल' ड्रग्स ऑपरेशन के लिए कुरियर का काम करता था. 6 अप्रैल 2022 को इस शख्स को एक अदालत ने दोषी करार दिया.

क्रिश्चियन, पुलिस की नजर में आए बिना पैसों से भरे बैग और ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांस्पोर्ट किया करता था. लेकिन कुछ समय से पुलिस की नजर उस पर थी.

पुलिस उस लोकेशन को ट्रेस करने में कामयाब रही जहां क्रिश्चियन ने ढेर सारा ड्रग छुपा रखा था. इसकी कीमत 56 करोड़ से 70 करोड़ के बीच बताई जा रही है.

पुलिस ने इसकी जानकारी नारकोटिक्स को दे दी. और फिर ड्रग डीलर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए कैमरा लगा दिया. 19 मार्च 2021 को क्रिश्चियन ड्रग निकालने के लिए वहां पहुंचा था.

Advertisement

उसने 25 मिनट तक उस जगह पर खुदाई की. लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला. उसे इस बात अंदाजा भी नहीं था कि ड्रग को अधिकारियों ने सीज कर लिया है.

इसके कुछ ही देर बाद उसे बहुत सारे पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस मामले पर कोर्ट का फैसला आया है.

6 अप्रैल 2022 को हुई सुनवाई में उसे ड्रग तस्करी का दोषी माना गया. और 11 साल के कैद की सजा सुनाई गई है. फैसला सुनाते हुए वेस्ट ऑस्ट्रेलियन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जोसेफ मैकग्राथ ने कहा- तुम्हारा अपराध बहुत ही गंभीर है.

Advertisement
Advertisement