scorecardresearch
 

त्रिपुरा में 840 रुपये चुराने वाला 37 साल बाद गिरफ्तार

त्रिपुरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी एक बार को चौंक जाएंगे. कहते हैं 'भगवान के घर देर है अंधेर नहीं' इस कहावत को सही साबित करने वाली एक अजब सी घटना सामने आई है. 840 रुपये की चोरी करने वाले एक व्यक्ति को 37 साल बाद गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X

त्रिपुरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी एक बार को चौंक जाएंगे. कहते हैं 'भगवान के घर देर है अंधेर नहीं' इस कहावत को सही साबित करने वाली एक अजब सी घटना सामने आई है. 840 रुपये की चोरी करने वाले एक व्यक्ति को 37 साल बाद गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

त्रिपुरा में चोरी करने वाले व्यक्ति को 37 साल बाद गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को 57 वर्षीय अबिनास दास उर्फ साधु को अगरतला के पास एयरपोर्ट पुलिस थानांतर्गत पश्चिमी त्रिपुरा के नारायणपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.

पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पड़ोसी के घर से 840 रुपये चोरी करने के बाद दास पिछले 37 सालों से फरार था.

Advertisement
Advertisement