scorecardresearch
 

Viral Video: नन्‍हा बॉडीबिल्‍डर दिखता है अब ऐसा, बनाई 5 साल में जोरदार Body

Tristyn Lee Latest news: Tristyn Lee डाइट प्‍लान का सख्‍ती से पालन करते हैं. तीन साल से उन्‍होंने चीनी का सेवन नहीं किया है. इंस्‍टाग्राम पर उनके 20 लाख से ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं.

Advertisement
X
 Tristyn Lee (instgram: tristynleeofficial)
Tristyn Lee (instgram: tristynleeofficial)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर पॉपुलर है नन्‍हा पहलवान
  • 20 लाख से ज्‍यादा हैं इंस्टाग्राम फॉलोवर्स

Tristyn Lee नाम के नन्‍हे बॉडी बिल्‍डर की फोटो पांच साल खूब वायरल हुई थी. लेकिन अब यह नन्‍हा सा दिखने वाला बॉडी बिल्‍डर पूरी तरह बदल गया है. अब Tristyn Lee  'प्रोफेशनल बॉडी बिल्‍डर' बन गए हैं. उसने अपनी बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की पूरी कहानी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उसने अपना 15 साल से लेकर 19 साल के बीच का पूरा वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

'द सन' के मुताबिक Tristyn Lee ने अपना वीडियो इंस्‍टाग्राम पर अपलोड किया है. इस वीडियो में जब वह 15 साल का था, जिसमें वह फुटबॉल खेलता हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनका पूरा सफर दिख रहा है. 19 साल के Tristyn Lee को सोशल मीडिया पर लोग कितना पसंद करते हैं, इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि उनके इंस्‍टाग्राम पर 20 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. 

नामी श‍ख्सियतों के साथ कर चुका है वर्कआउट 
अमेरिका के रहने वाले Tristyn Lee खुद तो पॉपलर हैं हीं,  वहीं उन्‍होंने अमेरिका के कई नामी लोगों के साथ भी अपने वर्कआउट के फोटो शेयर किए हैं. इनमें Bradley Martyn, Simeon Panda और Larry Wheels शामिल हैं.

अब पांच सालों में उनकी बॉडी में बड़ा बदलाव दिख रहा है. उन्‍होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसका कैप्‍शन है- वर्कआउट ने मेरी जिंदगी बचाई है. ( देखें कैसे बदली ली की बॉडी) 

Advertisement

 

दो बार जिम जाते हैं ली 
Tristyn Lee डाइट प्‍लान का सख्‍ती से पालन करते हैं. वहीं वह जिम कम से कम जिम दो बार जाते हैं. वहीं तीन साल से उन्‍होंने चीनी नहीं खाई है. वहीं वह कोई भी चीट मील (Cheat Meal) नहीं खाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement