सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक ड्राइवर खुद को बचाने के लिए सड़क पर लोगों को रौंदता चला जाता है. उसके पीछे पुलिस की गाड़ी होती है. हालांकि पुलिस ने आखिर में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. मामला अमेरिका के अटलांटा का है. जब पुलिस की गाड़ी ट्रक को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, तब सड़क पर लोगों भीड़ थी. ड्राइवर ने इस दौरान भागने की पूरी कोशिश की. उसने लोगों की जान की भी परवाह नहीं की.
ये घटना वहां लगे कैमरा में कैद हो गई. इसे सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसमें ब्लैक फोर्ड एफ-150 को पुलिस से बचकर भागते हुए देखा जा सकता है. ट्रक ड्राइवर पर आरोप है कि वो गाड़ी को गोल गोल घुमा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद जॉर्जिया स्टेट पट्रोल के अधिकारी वहां आए. उन्होंने भीड़ को तितर बितर किया.
यह भी पढ़ें- बिल्ली ने एक मिनट में किया ऐसा काम, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम- VIDEO
दोनों वाहनों की हुई टक्कर
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक कई लोगों को टक्कर मारता है. जबकि कई लोग खुद को बचाने के लिए भागते दिखाई देते हैं. पुलिस अपनी गाड़ी से जब ट्रक को पकड़ने की कोशिश करती है, तो दोनों वाहनों की टक्कर भी हो जाती है. तब पुलिस अपनी गाड़ी को 180 डिग्री पर घुमाती है. वो ट्रक को रोक देती है. इसके बाद पुलिस अधिकारी गाड़ी से उतरकर उस पर चढ़ता है और आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लेता है. अधिकारी ने अपनी बंदूक भी निकाल ली. इसके बाद आरोपी अपने दोनों हाथ उठा लेता है.
अमेरिका के बड़े शहरों में सड़कों को इस तरह बेवजह घेरने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल के वर्षों में ऐसा ज्यादा देखने को मिला है. स्टंट करते हुए वाहन ड्राइवर बीच सड़क पर ही खतरनाक ट्रिक्स करने लगते हैं. जो लोगों के लिए काफी खतरनाक होता है.