scorecardresearch
 

महिला ट्रक ड्राइवर की खूबसूरती देख लोग हुए हैरान, Photos वायरल

ट्रक ड्राइवर के पेशे के कारण लोग महिला को ट्रोल करते हैं. खुद महिला ने इस बारे में बताया है. अभी वह एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने जा रही हैं.

Advertisement
X
ट्रक ड्राइवर महिला (फोटो- Juli Figueiro/Insta)
ट्रक ड्राइवर महिला (फोटो- Juli Figueiro/Insta)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने जा रही हैं महिला
  • कपड़ों को लेकर लोग करते हैं ट्रोल

एक महिला ट्रक ड्राइवर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में है. वह एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग ले रही है. ट्रक ड्राइविंग के पेशे के कारण लोग उसे ट्रोल करते हैं लेकिन महिला इससे बेपरवाह अपनी जिंदगी में खुश है. हालांकि, कई लोग उसकी तारीफ भी करते हैं. खुद उसने अपने बारे में बताया है. 

Advertisement

इस महिला का नाम जूली फिगुएरो (Juli Figueiro) है. जूली ब्राजील की रहने वाली हैं और पेशे से मॉडल भी हैं. मॉडलिंग के साथ-साथ वो ट्रक ड्राइविंग भी करती हैं. उन्हें अपने ड्राइवरी के पेशे से बेहद लगाव है. इसीलिए वो ट्रोल होने के बावजूद, ट्रक ड्राइवर का काम नहीं छोड़ना चाहतीं. 

फिलहाल, वो आगामी Miss BumBum 2022 प्रतियोगिता की तैयारी में हैं. ये प्रतियोगिता ब्राजील की प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक है, जो हर साल आयोजित की जाती है. जूली को उम्मीद है कि फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ Miss BumBum का ताज भी उनके ही सिर सजेगा. ब्यूटी कॉन्टेस्ट का फाइनल इसी साल अगस्त में होना है. 

 
ग्लैमरस महिला ट्रक ड्राइवर 

ट्रक ड्राइवर जूली फिगुएरो अपने ग्लैमरस लुक के कारण चर्चा में रहती हैं. 'डेली स्टार' से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मैं ट्रक को लोड या अनलोड करती हूं, तो लोग मेरे कपड़े देखने लगते हैं. कई लोग कपड़ों को लेकर भद्दी टिप्पणियां करते हैं.

Advertisement

जूली कहती हैं कि पुरुष ट्रक ड्राइवर के कपड़ों पर कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन महिला ड्राइवर पर लोग टिप्पणी करने से बाज नहीं आते. जूली ने अपने काम के दौरान आने वाली तमाम दिक्कतों के बारे में बताया है.

सोशल मीडिया पर है फेमस 

जूली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 20 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उनके पहनावे को देखकर कई यूजर उन्हें ट्रोल करते हैं, तो कई यूजर उन्हें 'सेक्सी ट्रक ड्राइवर' कहते हैं.

देखिए जूली की तस्वीरें... 

Advertisement
Advertisement