scorecardresearch
 

पति कोमा में, पत्नी मोमोज बेचकर जुटा रही इलाज के पैसे! दिल छू लेने वाली स्टोरी

इलाज के पैसे जुटाने लिए पत्नी ने अपना घर तक बेच दिया. फिर भी जब बात नहीं बनी तो उसने ठेले पर फास्ट-फूड बेचना शुरू कर दिया. इसको लेकर चीनी सोशल मीडिया पर इस महिला की काफी तारीफ हो रही है. उसने बताया कि अब तक इलाज में 70 लाख से ज्यादा खर्च हो चुके हैं.

Advertisement
X
चीनी सोशल मीडिया पर इस महिला की काफी तारीफ हो रही है (फोटो- Weibo)
चीनी सोशल मीडिया पर इस महिला की काफी तारीफ हो रही है (फोटो- Weibo)

रोड एक्सीडेंट के बाद एक महिला का पति कोमा में चला गया. वह पिछले तीन महीने से अस्पताल में भर्ती है. इलाज के पैसे जुटाने लिए महिला ने अपना घर तक बेच दिया. फिर भी जब बात नहीं बनी तो उसने ठेले पर फास्ट-फूड (मोमोज आदि) बेचना शुरू कर दिया. इससे जो भी पैसे मिलते हैं वह उसे पति के इलाज पर खर्च कर देती है. चीनी सोशल मीडिया पर इस महिला की काफी तारीफ हो रही है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, Nie सरनेम वाली ये महिला चीन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत Jiangxi की रहने वाली हैं. 2016 में उनकी शादी हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. तीन महीने पहले Nie के पति का कार से एक्सीडेंट हो गया था. तब से वह अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और वो कोमा में चले गए. 

एक्सीडेंट के बाद से Nie के पति के तीन ऑपरेशन हुए जिनमें काफी पैसा खर्च हुआ. इलाज के बढ़ते खर्चों के बीच Nie को अपना अपार्टमेंट बेचना पड़ गया. बाद में घर चलाने और इलाज के पैसे जुटाने के लिए Nie ने स्ट्रीट फूड की दुकान खोल ली. 

अस्पताल में भर्ती पति ( Photo: Weibo)

अब उनके संघर्षों की कहानी टिकटॉक पर वायरल हो रही है. 7 दिसंबर को किए एक पोस्ट में Nie ने लिखा- कितनी ही कठिनाइयां हों, मुझे वह मिलेगा जिसकी मुझे ज़रूरत है. मैं उनसे (पति) प्यार करती हूं. जी तोड़ मेहनत करके उनकी रक्षा करूंगी. मैं उनके वापस लौटने का इंतजार कर रही हूं. एक साल, दो साल, तीन साल, सालों-साल इंतजार करती रहूंगी. 

Advertisement

Nie ने बताया है कि पति की हालत में सुधार हुआ है, जल्द ही होश में आने की उम्मीद है. अब तक इलाज में 70 लाख से ज्यादा खर्च हो चुके हैं, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है. पति के प्रति और जिम्मेदारी निभाने के इस जज्बे के खातिर Nie की जमकर तारीफ हो रही है. 

Pakistan: दूल्हे ने दुल्हन को गिफ्ट किया 30 हजार का गधा!

Advertisement
Advertisement