scorecardresearch
 

Video: सिर पकड़ी नजर आईं यूक्रेन की राजदूत, जब जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हो रही थी बहस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की के बीच हुई बहस की इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा है. इस बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूक्रेन की राजदूत को सिर पर हाथ रखते और अफसोस जताते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
सिर पकड़े नजर आईं यूक्रेन की राजदूत
सिर पकड़े नजर आईं यूक्रेन की राजदूत

व्हाइट हाउस में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के दौरान यूक्रेनी राजनयिक ओक्साना मार्करोवा ने सिर पकड़ लिया. वह बार-बार चेहरे पर अपना हाथ मारती दिखाई दे रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच किस स्तर की बातचीत हुई होगी. 

Advertisement

व्हाइट हाउस शुक्रवार को दो देशों के बीच एक राजनयिक टकराव का मंच बन गया था. जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके यूक्रेनी समकक्ष के बीच रूस के साथ युद्ध को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. जब सार्वजनिक रूप से बहस चल ही रही थी, तभी अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत  तनाव में दिखाई दीं.

यूक्रेनी राजदूत का सिर पकड़ते वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो में राजनयिक ओक्साना मार्कारोवा को ट्रम्प-ज़ेलेंस्की के बीच टकराव बढ़ने पर अपना सिर पकड़ते और  चेहरा थपथपाते हुए दिखाया जा रहा है. यह फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

जब बातचीत तीखी बहस में बदली
ट्रम्प और जेलेंस्की ने खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने से पहले ओवल ऑफिस में मुलाकात की. इस दौरान जब ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने के लिए फटकार लगाई, तो बातचीत एक तीखी बहस में बदल गई. जेलेंस्की ने रूस के प्रति ट्रंप के पक्षपात पर भी सवाल उठाए और रूसी राष्ट्रपति के वादों पर भरोसा न करने की चेतावनी दी. उन्होंने पुतिन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका को हत्यारे के साथ समझौता नहीं करना चाहिए.

Advertisement

खनिज समझौते पर नहीं हुआ हस्ताक्षर
इस तीखी नोकझोंक के बाद ट्रंप ने अचानक बैठक रद्द कर दी और जेलेंस्की खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से चले गए. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेनी नेता को वहां से चले जाने को कहा गया था. 

यह भी पढ़ें: 'आप सूट क्यों नहीं पहनते?', जब व्हाइट हाउस में रिपोर्टर ने जेलेंस्की के कपड़ों पर उठाया सवाल

'जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं'
इसके बाद ट्रंप ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि अमेरिका इसमें शामिल होता है मगर राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया. जब वह शांति के लिए तैयार होंगे, तब वह वापस आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Zelensky And Trump: जेलेंस्की को पड़ गए लेने के देने... ट्रंप को मनाने अमेरिका गए थे यूक्रेनी राष्ट्रपति, बहस ने बदल दिया दुनिया का मिजाज

वहीं जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन न्यायपूर्ण और स्थायी शांति चाहता है और उनका देश इसे हासिल करने की राह पर है. उन्होंने अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement