scorecardresearch
 

VIDEO: ट्रेन में TTE ने मांगा बकरियों का टिकट, महिला के जवाब ने जीत लिया दिल

एक ट्रेन में बकरियां लेकर चढ़ी महिला से जब टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने दिखा दिया. लेकिन टीटीई ने मजाक में उससे बकरियों का भी टिकट मांग लिया. इसके बाद महिला ने जो जवाब दिया उससे सभी हैरान रह गए.

Advertisement
X
फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

तेजी से दौड़ती दुनिया में अक्सर चालाक और तेज तर्रार लोगों से मुलाकात होती है. वहीं अगर अचानक ही किसी की मासूमियत दिख जाए तो मानो बड़ी बात हो जाती है. हाल में ट्रेन में काम करते टीटीई की मुलाकात ऐसी ही एक महिला से हुई. महिला अपनी तीन बकरियां लेकर ट्रेन में सफर कर रही थी. 

Advertisement

'बकरियों का टिकट दिखाओ'

टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने दिखा दिया. इसके बाद टीटीई ने मजे लेते हुए पूछा बकरियों का टिकट दिखाओ, उनका टिकट क्यों नहीं लिया. इसपर महिला कहती है- इसमें उनका भी टिकट है. ऐसे में जब टीटीई ने टिकट को दोबारा ठीक से देखा तो समझ आया कि महिला ने तो सच में ही बकरियों का टिकट लिया हुआ था. टीटीई ने कहा- क्या तुमने बकरियों का टिकट लिया है? महिला एक प्यारी मुस्कान के साथ कहती है - हां.

'देखिए इनकी प्यारी मुस्कान'

टीटीई ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये महिला बकरियों का टिकट लेकर आई और गर्व से टीटीई को बता रही है. देखिए इनकी प्यारी मुस्कान.

Advertisement

'इसे लगा होगा कि अपराध होगा अगर...'

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- कितनी मासूम है- इसे लगा होगा बकरियों का टिकट नहीं लिया तो अपराध होगा. एक अन्य ने लिखा- पास में कितना भी कम पैसा हो- ईमानदार आदमी ईमानदार ही रहता है. एक यूजर ने लिखा- ये तो मासूमियत की हद है. ये महिला कितनी प्यारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement