scorecardresearch
 

कारोबारी के स्पर्म चोरी कर एक्स गर्लफ्रेंड बन गई मां?

तुर्की के एक बिजनेसमैन के आरोप लगाया है कि उसका स्पर्म चोरी हो गया है. यह आरोप उसने तब लगाया है जब एक महिला उसके खिलाफ कोर्ट पहुंच गई और कहा कि उनके दो जुड़वा बेटे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तुर्की के बिजनेसमैन ने लगाया स्पर्म चोरी का आरोप
  • महिला के साथ की थी बच्चा पैदा करने की डील

तुर्की के एक बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है कि उसका स्पर्म चोरी हो गया है. यह आरोप उसने तब लगाया है जब एक महिला उसके खिलाफ कोर्ट पहुंच गई और कहा कि उनके दो जुड़वा बेटे हैं.

Advertisement

दरअसल, कहानी शुरू होती है एक अजीबोगरीब डील से. 'डेली स्टार' के मुताबिक, यह डील हुई थी तुर्की की रहने वाली एक महिला और इस बिजनेसमैन के बीच.

इस डील के मुताबिक, सेवाताप सेनसारी (Sevtap Sensari) नाम की महिला और यह बिजनेसमैन (जिसे काल्पनिक नाम HST दिया गया है) एक बेटे को जन्म देंगे. फिर इसके बाद दोनों शादी कर लेंगे.

दरअसल, साल 2000 में 45 वर्षीय सेनसारी को तलाकशुदा बिजनेसमैन HST से प्यार हुआ और जल्द ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए. HST के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कोई बेटा नहीं था और वो एक बेटा चाहता था. फिर वे दोनों इस बात पर सहमत हुए कि उसे एक बेटा होने की गारंटी के लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन कराना चाहिए.

HST ने वादा किया था कि बेटा पैदा होने के बाद वह उससे शादी करेगा. वह बच्चे को अपना नाम देगा और उन दोनों को आर्थिक रूप से समर्थन भी देगा. फिर साल 2015 में, सेनसारी बच्चे पैदा करने के प्रोसेस को शुरू करने के लिए HST के स्पर्म को साइप्रस (Cyprus) लेकर गई, क्योंकि तुर्की की चिकित्सा प्रणाली अविवाहित जोड़ों को विट्रो फर्टिलाइजेशन की सेवा प्रदान नहीं करती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

इसके लिए दो मेल भ्रूणों को चुना गया और सेनसारी के गर्भ में प्रत्यारोपित किया गया. 9 महीने बाद उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद जब सेनसारी ने 61 वर्षीय HST से डील के अपने पक्ष को पूरा करने के लिए कहा, तो उसने इनकार कर दिया. यही नहीं, उसने मां और दोनों बेटों के साथ घरेलू दुर्व्यवहार भी किया.

महिला ने इस मामले को कोर्ट तक पहुंचा दिया और HST से 20 लाख मुआवजे की मांग की. महिला ने कोर्ट में कहा, 'HST 17 साल तक मुझसे मारपीट करता रहा और मैं कभी कुछ नहीं बोली. लेकिन बच्चे पैदा होने के बाद अब मैं नहीं चाहती कि आगे फिर कुछ ऐसा हो.''

वहीं, HST ने कोर्ट के समक्ष डीएनए सैंपल देने से इनकार कर दिया और फैमिली कोर्ट को बताया कि उसका स्पर्म चोरी हो गया था और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले की जांच के दौरान तुर्की की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि अगर सेनसारी को स्पर्म मिला तो इसका मतलब है कि HST ने उसे स्वेच्छा से दिया होगा. फिलहाल कोर्ट में अभी भी मामला खत्म नहीं हुआ है और सुनवाई जारी है.

 

Advertisement
Advertisement