scorecardresearch
 

प्रेमिका की तलाश में की सात समंदर पार की यात्रा

तुर्की का एक कारोबारी रमजान कुलम एक ब्रिटिश महिला के प्यार में ऐसा पागल हुआ कि उसकी तलाश में वह  सात समंदर पार की यात्रा पर निकल पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

तुर्की का एक कारोबारी रमजान कुलम एक ब्रिटिश महिला के प्यार में ऐसा पागल हुआ कि उसकी तलाश में वह  सात समंदर पार की यात्रा पर निकल पड़ा.

दरअसल 38 वर्षीय रमजान सात साल पहले इस महिला से साइप्रस में मिला था. इस महिला के इश्क का ऐसा जादू उस पर चढ़ा कि वह उसकी खोज में उसे फेसबुक के माध्यम से खोजने लगा. पता मिलने पर एक नाव में बैठकर उस तक पहुंचने के लिए सात समंदर पार की यात्रा पर निकल पड़ा.

आठ महीने तक समुद्री यात्रा करने के बाद वह आखिरकार पिछले शुक्रवार को ब्रिटेन पहुंचा. यहां उसे आव्रजन अधिकारियों ने वैध वीजा ना होने के चलते गिरफ्तार कर लिया. यात्रा के दौरान वह इटली, स्पेन से गुजरा. उसने जिब्राल्टर जलसंधि तथा इंग्लिश चैनल को भी पार किया. पकड़े जाने तक उसने अपनी प्रेमिका की तलाश में कुल 2500 मील की दूरी तय की.

Advertisement
Advertisement