scorecardresearch
 

शख्स को कर दिया 30 साल जवान? तुर्की के सर्जरी क्लीनिक का 'चमत्कार' वायरल

तुर्की के एक एस्टे मेड क्लिनिक ने अपने यहां प्लास्टिक सर्जरी की बिफोर- आफ्टर तस्वीर शेयर की. तस्वीर में उस शख्स की उम्र 20 से 30 साल कम लग रही थी. ये अपने आप में हैरान करने वाला था और ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement
X
Photo: Este Med Istanbul/Instagram
Photo: Este Med Istanbul/Instagram

इस्तांबुल स्थित एक प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक अपने यहां सर्जरी की बिफोर-आफ्टर तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गया है. ये तस्वीरें यकीन से परे लग रही हैं. एस्टे मेड क्लिनिक ने पिछले हफ्ते एक माइकल मरीज की बिफोर -आफ्टर तस्वीर के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. बाद की तस्वीर में उस शख्स की उम्र 20 से 30 साल कम लग रही थी.

Advertisement

उसके चेहरे की झुर्रियां खत्म हो गई थीं. सिर में अच्छे खासे बाल थे और नाक बिल्कुल अच्छी शेप में थी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी 'आफ्टर' तस्वीर में माइकल इतने अच्छे लग रहे थे कि कुछ लोगों ने कहा- आपको टाइम मशीन में डाला गया था क्या? यदि दोनों तस्वीरें एक साथ पोस्ट नहीं की गई होतीं, तो ज्यादातर लोगों को कभी भी अंदाजा नहीं होता कि ये एक ही व्यक्ति की हैं. लेकिन यह केवल शुरुआत थी, एस्टे मेड के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर एक नज़र डालने से दर्जनों अन्य ऐसे पोस्ट दिखाई दिए, जिन पर प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञों के लिए भी विश्वास करना मुश्किल था.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने माइकल की तस्वीरों पर कमेंट किया - 'मुझे इन दोनों व्यक्तियों के डेंटल रिकॉर्ड, उंगलियों के निशान और ब्लड टेस्ट देखने की ज़रूरत है. क्योंकि टर्की में चल क्या रहा है?' मूल इंस्टाग्राम पोस्ट में, एस्टे मेड ने दावा किया कि इस अविश्वसनीय ट्रांसफॉर्मेशन के लिए माइकल को कई सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिसमें फेसलिफ्ट, नेकलिफ्ट, निचली पलक ब्लेफेरोप्लास्टी, ऊपरी ब्लेफेरोप्लास्टी, बुक्कल फैट रिमूवल, राइनोप्लास्टी और हेयर ट्रांसप्लांट शामिल हैं.

Advertisement
Photo: Este Med Istanbul/Instagram

हालाँकि, कुछ विशेषज्ञों ने इसपर संदेह जताया. वे कह रहे हैं कि ट्रांस्फार्मेशन इतना परफेक्ट है कि डिजिटल एडिटिंग जैसा कुछ करना होगा. ब्रिस्टल स्थित सलाहकार प्लास्टिक सर्जन डॉ निगेल मर्सर ने माइकल की 'पहले' वाली तस्वीर के बारे में कहा, "यदि आप पिछली तस्वीर में उसकी त्वचा की बनावट को देखें तो आप बता सकते हैं कि वह आदमी या तो धूम्रपान करता था या वह काफी बूढ़ा है. बाद की तस्वीर में उसकी त्वचा 35 साल के व्यक्ति की है और यह संभव नहीं है."

मर्सर ने कहा, "पहले और बाद में उनकी भौंहों का आकार बिल्कुल अलग है. उसका चेहरा पूरी तरह से अलग आकार का है, और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप केवल फैट हटाकर ऐसा नहीं कर सकते हैं. 

हालांकि प्लास्टिक सर्जरी क्लीनिक की तस्वीरों और दावे में कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement