scorecardresearch
 

ट्वेंटी-20 विश्वकप: कब होगी किनके बीच भिड़ंत...

देश-विदेश में आईपीएल का शोर थमने के बाद अब ट्वेंटी-20 वर्ल्‍डकप का आगाज सुनाई पड़ने लगा है. क्रिकेट प्रेमी वेस्‍टइंडीज में होने वाले इस आयोजन को लेकर अभी से रोमांचित हैं. जानिए, भारतीय समयानुसार कब और किस दिन होगी किन दिग्‍गजों के बीच भिड़ंत.

Advertisement
X

देश-विदेश में आईपीएल का शोर थमने के बाद अब ट्वेंटी-20 वर्ल्‍डकप का आगाज होने जा रहा है. क्रिकेट प्रेमी वेस्‍टइंडीज में होने वाले इस आयोजन को लेकर अभी से रोमांचित हैं. जानिए, भारतीय समयानुसार कब और किस दिन होगी किन दिग्‍गजों के बीच भिड़ंत.

ट्वेंटी-20 विश्वकप का कार्यक्रम इस प्रकार है. (भारतीय समयानुसार)

30 अप्रैल : श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेन्स गयाना, रात साढ़े दस बजे से.
 30 अप्रैल : वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, प्रोविडेन्स गयाना, सुबह 2 बजकर 30 मिनट से.
1 मई : भारत बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया, शाम 7 बजे से.
1 मई : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट लूसिया, रात 11 बजे से.
2 मई : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंट लूसिया, शाम 7 बजे से.
3 मई : श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, प्रोविडेन्स गयाना, शाम 7 बजे से.
3 मई : इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेन्स गयाना, रात 11 बजे से.
4 मई : न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे, प्रोविडेन्स गयाना, शाम 7 बजे से.
4 मई : इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, प्रोविडेन्स गयाना, रात 11 बजे से.
5 मई : बांग्लादेश बनाम आस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, शाम 7 बजे से.
5 मई : दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ब्रिजटाउन, रात 11 बजे से.
6 मई : ए1 बनाम डी2, ब्रिजटाउन, शाम सात बजे से.{mospagebreak}6 मई : सी1 बनाम बी2, ब्रिजटाउन, रात 11 बजे से.
7 मई : ए2 बनाम सी2, ब्रिजटाउन, शाम सात बजे से.
7 मई : बी1 बनाम डी1, ब्रिजटाउन, रात 11 बजे से.
8 मई : ए1 बनाम बी2, ब्रिजटाउन, शाम 7 बजे से.
8 मई : डी2 बनाम सी1, ब्रिजटाउन, रात 11 बजे से.
9 मई : सी2 बनाम डी1, ब्रिजटाउन, शाम सात बजे से.
9 मई : बी1 बनाम ए2, ब्रिजटाउन, शाम 11 बजे से.
10 मई : ए1 बनाम सी1, सेंट लूसिया, शाम सात बजे से.
10 मई : बी2 बनाम डी2, सेंट लूसिया, रात 11 बजे.
11 मई : बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया, रात साढ़े दस बजे से.
11 मई : डी1 बनाम ए2, सेंट लूसिया, सुबह दो बजकर 20 मिनट से.
13 मई : पहला सेमीफाइनल, सेंट लूसिया, रात 9 बजे से.
14 मई : दूसरा सेमीफाइनल, सेंट लूसिया, रात 9 बजे से.
16 मई : फाइनल, सेंट लूसिया, रात 9 बजे से.

Advertisement
Advertisement