scorecardresearch
 

जब मौत के बाद उसी परिवार में हुआ लड़कियों का पुनर्जन्म, सोचने पर मजबूर कर देगी ये सच्ची घटना

क्या आप पुनर्जन्म में विश्वास रखते हैं? दुनिया में कई लोग इसे मानते हैं तो काफी लोग ऐसे भी हैं जो इस पर विश्वास नहीं करते. लेकिन आज हम आपको ऐसी रहस्यमयी और दिलचस्प घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी शायद पुनर्जन्म में विश्वास करने लगें. तो चलिए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से...

Advertisement
X
Photo: Facebook/The Brothers Mysterium
Photo: Facebook/The Brothers Mysterium

फिल्मों में अक्सर आपने पुनर्जन्म की घटनाओं को देखा होगा. लेकिन असल जिंदगी में कई लोग इस पर विश्वास करते हैं तो काफी लोग ऐसे भी हैं जो इस पर यकीन नहीं करते. आज हम आपको ऐसी दिलचस्प घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सही मायनों में एक अनसुलझी पहेली है. अगर आप पुनर्जन्म में विश्वास नहीं करते हैं तो इस कहानी को जानकर शायद आप इस पर विश्वास करने लगें. चलिए जानते हैं इस कहानी के बारे में विस्तार से...

Advertisement

5 मई 1957 में इंगलैंड के हेक्सम (Hexham) में जोआना और जैकलीन (Joanne and Jacqueline) नामक दो बहनें अपने एंथनी नामक दोस्त के साथ चर्च जा रही थीं. तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. जिस समय उनकी मौत हुई, उस समय जोआना की उम्र 11 और जैकलीन की उम्र 6 साल थी.

बच्चियों के माता पिता फ्लोरेंस और जॉन पोलक (Florence and John Pollock) पर उनकी मौत का इतना गहरा असर पड़ा कि दोनों ही उनकी मरने की बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे थे. वो हमेशा बस एक ही बात कहते कि उन्हें किसी भी कीमत पर उनकी बेटियां वापस चाहिएं. पिता जॉन ने तो ये दावा भी करना शुरू कर दिया था कि एक न एक दिन उनकी बेटियां जरूर लौटकर आएंगी.

Advertisement

फ्लोरेंस ने दिया जुड़वा बच्चियों को जन्म
लेकिन उनकी इस तरह की बातों को कोई भी संजीदगी से नहीं लेता था. फिर इस घटना के कुछ ही सालों बाद 4 अक्टूबर 1958 में जॉन की पत्नी फ्लोरेंस ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. इस बार इन बच्चियों का नाम जिलियन और जैनिफर (Gillian And Jennifer) रखा गया. जब ये बच्चियां कुछ ही हफ्ते की हुईं तो जॉन और फ्लोरेंस ने पाया कि दोनों ही बच्चियों के शरीर पर कुछ अजीब से बर्थ मार्क हैं. लेकिन ये कोई आम बर्थ मार्क जैसे नहीं दिखते थे. इन निशानों को देखकर ऐसा लगता था जैसे ये किसी चोट के निशान हैं.

 

Photo: Facebook/Unsolved Mysteries of the World
Photo: Facebook/Unsolved Mysteries of the World

दोनों बच्चियों के शरीर पर अजीब बर्थ मार्क
फिर उन्होंने गौर किया कि ये चोट के निशान जैसे बर्थ मार्क दोनों बच्चियों के शरीर पर ठीक उन्हीं जगहों पर हैं, जिन जगहों पर जोआना और जैकलीन को हादसे के समय चोटें आईं थीं. मिसाल के तौर पर जिलियन के माथे पर ठीक वैसा ही चोट का निशान था, जैसा कि उस कार एक्सीडेंट में उसकी बहन जैकलीन के माथे पर आया था. ठीक वैसे ही जैनिफर के शरीर पर भी उन्ही जगहों पर निशान थे, जिन जगहों पर उसकी दूसरी बहन जोआना को कार एक्सीडेंट में चोटें आई थीं.

Advertisement

जुड़वा बहनों में जोआना-जैकलीन की तरह समानताएं
जैसे-जैसे दोनों बहनें बड़ी होती गईं, माता-पिता को उनमें जोआना और जैकलीन की तरह काफी समानताएं देखने को मिलती गईं. लोगों को ये सब जानकर ऐसा लगा कि ये सब तो बस इत्तेफाक है. लेकिन ये घटना अभी और भी अजीब होने वाली थी. जिलियन और जैनिफर जैसे ही कुछ महीनों की हुईं तो परिवार विटली बे (Whitley Bay) में शिफ्ट हो गया. फिर जब दोनों 4 साल की हुईं तो परिवार वापस हेक्सम (Hexham) शहर वापस लौट आया.

Photo: Facebook/Arsenic Soap
Photo: Facebook/Arsenic Soap

खिलौनों के पहचान लिए नाम
फिर लगातार कुछ ऐसी घटनाएं होने लगीं जिसे देखकर हर कोई हैरान था. दरअसल, जिलियन और जैनिफर जब भी सड़क पर किसी कार को देखतीं थीं तो वे काफी घबरा जाती थीं. और जोर-जोर से चीखने लगती थीं कि वो कार हमें कुचलने आ रही है. एक दिन जॉन के दोनों बहनों को जोआना और जैकलीन के पुराने खिलौने खेलने के लिए दिए. बता दें, जॉन और फ्लोरेंस ने जिलियन और जैनिफर को उनकी मरी हुई बहनों के बारे में कुछ भी नहीं बताया था. जॉन और फ्लोरेंस उस समय हैरत में पड़ गए जब दोनों बच्चियों ने खिलौनों को देखते ही उन्हें उन नामों से पुकारने लगीं, जो नाम खिलौनों को जोआना और जैकलीन ने दिए थे.

Advertisement

शहर के लैंडमार्क और रास्ते भी पता थे
इतना ही नहीं, उन दोनों बच्चियों को उस स्कूल का नाम भी पता था, जिस स्कूल में जोआना और जैकलीन पढ़ा करती थीं. इसके अलावा इन दोनों बच्चियों को हेक्सम शहर के कई लैंडमार्क्स का नाम और रास्ता पता था. दोनों बच्चियां अक्सर ऐसा खेलते-खेलते ऐसा एक्ट करती थीं, जैसे उन्हें रोड पर चलते-चलते किसी ने टक्कर मार दी हो. उनके इस खेल को देखकर ऐसा लगता था मानों दोनों बच्चियां उसी एक्सीडेंट को दोहरा रही हैं, जिसमें उनकी बहनों जोआना और जैकलीन की जान चली गई थी.

Photo: Getty Images
Photo: Getty Images

कई न्यूजपेपर ने छापी खबर
ये सारी घटनाएं काफी चौंकाने वाली और बेहद रहस्यमयी थीं. वहीं, पुनर्जन्म में यकीन न करने वालों के लिए यह घटना काफी दिलचस्प थी. यह सब देखकर जिलियन और जैनिफर के माता और आस-पास के लोगों को यकीन हो गया कि यह पुनर्जन्म की ऐसी घटना है जिस पर यकीन करना काफी मुश्किल है. इस घटना को कई लोकल न्यूजपेपर ने छापा, जिसके बाद कई शिक्षाविदों ने बच्चियों की कहानी में रुचि ली.

Photo: Facebook/Hexham Remembered
Photo: Facebook/Hexham Remembered

धीरे-धीरे मिटती गईं यादें
'द मिरर' में छपी एक खबर के मुताबिक, एक रिसर्चर डॉ. इयान स्टीवन्सन (Dr. Ian Stevenson) ने इन जुड़वा बच्चियों की केस स्टडी की. इस दौरान उन्होंने दोनों बच्चियों और उनके माता-पिता से कई बार बात की और सभी फाइंडिंग्स को अपनी किताब 'Reincarnation And Biology' में प्रकाशित किया था. लेकिन जैसे-जैसे जिलियन और जैनिफर बड़ी होती गईं, उनकी पिछले जन्म की यादें धुंधलाती गईं. धीरे-धीरे दोनों नॉर्मल लाइफ जीने लगीं और पिछली जिंदगी को भुलाने लगीं. इयान जब दोनों लड़कियों से आखिरी बार मिले तो उनकी आयु 20 साल थी. तब तक दोनों लड़कियों के दिमाग से सभी यादें मिट चुकी थीं. लेकिन कभी-कभी दोनों को कार एक्सीडेंट के भयानक सपने आते रहते हैं. इस समय दोनों की उम्र 64 साल है और खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement