scorecardresearch
 

'सबका BlueTick रिमूव करेगा तेरा एलॉन...', Twitter यूजर्स ने मीम्स से बयां किया हाल-ए-दिल!

ब्लू टिक जाने के बाद ट्विटर यूजर्स अपने ही अंदाज में हाल-ए-दिल बयां कर रहे हैं. किसी ने कहा- एलॉन मस्क ने 'खेला' कर दिया तो किसी ने कहा- एक झटके में सेलेब्स और आम लोग सब बराबर. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ फनी मीम्स पर...  

Advertisement
X
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BlueTick (फोटो- सोशल मीडिया)
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BlueTick (फोटो- सोशल मीडिया)

ट्विटर (Twitter) ने अपने ऐलान के मुताब‍िक लेगेसी (Legacy) वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं. अब से, जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए पेमेंट क‍िया है, बस उन्हें ही ब्लू टिक सर्विस मिलेगी. कंपनी के इस कदम के बाद ट्विटर पर #BlueTick, #BlueCheck, #TwitterBlue आदि हैश टैग ट्रेंड करने लगे. यूजर्स इन हैश टैग के साथ तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, ट्विटर ने गुरुवार को जिन अकाउंट्स से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटाए हैं, उनमें कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं. ब्लू टिक जाने के बाद यूजर्स अपने ही अंदाज में हाल-ए-दिल बयां कर रहे हैं. किसी ने कहा- एलॉन मस्क ने 'खेला' कर दिया तो किसी ने कहा- एक झटके में सेलेब्स और आम लोग सब बराबर. तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ फनी मीम्स पर...  

एक यूजर ने लिखा- लेगेसी ब्लू टिक के प्रति मेरी संवेदना. दूसरे ने कहा- पैसा दो, ब्लू टिक लो. तीसरे ने कहा- कोहली का, धोनी का, रोनाल्डो का... सब का ब्लू टिक रिमूव कर देगा तेरा एलॉन. 

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- अर्श से फर्श पर ला दिया. @moronhumor नाम के यूजर ने कहा- आज रात से ब्लू टिक बंद. यानि ब्लू टिक बंदी. एक और यूजर ने लिखा- अब से, बिना ब्लू टिक वाले सेलेब्स होंगे. 

किन लोगों को मिलेगा ट्विटर ब्लू टिक?

कोई ट्विटर यूजर जो ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले Blue Tick को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में ये सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए इसकी कीमत 900 रुपये प्रति महीना है.

बता दें कि एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे. अब उनक यूजर्स को ही यह सुविधा मिलेगी, जो ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे.  

ब्लू टिक खोने वाले बड़े नामों में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे लोग शामिल हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है. इसके अलावा रोनाल्डो, बेयोंसे, पोप फ्रांसिस, ओपरा विनफ्रे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी ब्लू टिक छिन गया है.
 
Twitter अब नहीं रही कंपनी, Elon Musk ने...

Advertisement
Advertisement