scorecardresearch
 

#TwitterDown: डाउन हुआ X तो मजे लेने लगे लोग, शेयर किए मजेदार Memes

आज थोड़े समय के लिए ट्विटर डाउन हो जाने पर यूजर्स परेशान हो गए. वहीं जब ट्विटर ठीक हुआ तो मानो मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग मजेदार मीम्स शेयर करने लगे.

Advertisement
X
फोटो- Twitter
फोटो- Twitter

आज सुबह से एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के डाउन होने की खबर थी. यूजर्स कोई भी पोस्ट नहीं देखा पा रहे थे. यह दिक्कत वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड दोनों यूजर्स को आ रही थी.

Advertisement

एक्स खोलने पर Welcome to X! लिखा हुआ आ रहा था लेकिन इसके बाद किसी भी तरह के पोस्ट नजर नहीं आ रहे थे. मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों यूजर्स को यह परेशानी हो रही थी. हालांकि अब ये ठीक हो चुका है लेकिन  सोशल मीडिया पर कुछ भी हो और मीम न बनें ऐसा तो हो नहीं सकता. लोग एक्स पर एक्स को ही ट्रोल करने से बाज नहीं आते. तो आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. 

लोगों हैशटैग #TwitterDown के साथ कई मीम शेयर किए. एक यूजर ने बहुत सारे लोगों की भीड़ का भागते हुए वीडियो शेयर किया और साथ में कैप्शन लिखा - एक्स को डाउन देख इंस्टाग्राम की ओर भागते लोग.

एक अन्य यूजर ने करोड़ो तारों में उलझे शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ट्विटर की दिक्कत ठीक करते हुए एलन मस्क.

Advertisement

एक यूजर ने फिल्म सूर्यवंशम का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लोग एक्स के डाउन होने पर चुपके से ऐसे इंस्टाग्राम पर जाते हैं.

एक अन्य ने टीवी को ढंककर सामने बैठे शख्स की वीडियो शेयर की. शख्स बार- बार पर्दा उठा कर टीवी को झांक रहा है. इस मीम के कैप्शन में लिखा है- ट्विटर के ठीक होने का इंतजार करता मैं. 

बता दें कि बार-बार आने वालीतकनीकी कठिनाइयों के चलते एक्स के यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं, विशेष रूप से मस्क को $44 बिलियन की बिक्री के बाद, जिसे छंटनी, नीति परिवर्तन और कानूनी विवादों द्वारा चिह्नित किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement