scorecardresearch
 

कुत्ता, बिल्ली, बत्तख से लेकर व्हेल... Twitter ही नहीं चर्चा में रहे इन कंपनियों के भी Logo

चिड़िया से Doge... अचानक ट्विटर का लोगो बदलने से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. लेकिन Twitter ऐसी अकेली कंपनी नहीं है, जिसका Logo किसी जानवर की तर्ज पर रखा गया है. दुनिया में ऐसी कई कंपनियां हैं जिनके Logo डॉगी, बत्तख, मगरमच्छ, मुर्गा आदि रखे गए. आइए जानते हैं... 

Advertisement
X
एलॉन मस्क ने किया ट्विटर के Logo में बदलाव
एलॉन मस्क ने किया ट्विटर के Logo में बदलाव

ट्विटर ने अपना लोगो (Logo) चेंज कर दिया है. अब 'नीली चिड़िया' की जगह 'डॉगी' ने ले ली है. खुद कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा. हालांकि, ट्विटर ऐसी अकेली कंपनी नहीं है, जिसका लोगो किसी जानवर की तर्ज पर रखा गया है. दुनिया में ऐसी कई कंपनियां हैं जिनके Logo डॉगी, बत्तख, मगरमच्छ, मुर्गा आदि रखे गए हैं. आइए जानते हैं... 

Advertisement

सबसे पहले बात करते हैं HMV (His Master's Voice) नामक ब्रिटिश कंपनी की. जिसके लोगो में 'ग्रामोफोन और डॉगी' मौजूद है. 1921 में स्थापित हुई ये कंपनी शुरू में ग्रामोफोन बनाती थी. फिर ये कैसेट्स, सीडी, डीवीडी के बिजनेस में उतरी. अभी ये ब्रिटेन की लीडिंग म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कंपनी है. कंपनी ने जब इस लोगो को इंट्रोड्यूस किया तो उस दौरान भी 'यूनीक डिजाइन' बताकर यह लोगो काफी चर्चा में रहा था.

HMV और हच

वहीं मोबाइल सिम कंपनी हच (Hutch) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. जिसके पग (Pug) के एड ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. हच, बाद में वोडाफोन कहलाया और आज आइडिया से मर्जर के बाद Vi कहलाता है. PUG को लेकर उस दौरान कंपनी एक पंचलाइन का इस्तेमाल भी करती थी, जोकि 'Wherever you go we follow' था. 

Advertisement

बिल्ली, बत्तख से लेकर व्हेल... कंपनियों के कैसे-कैसे Logo?  

अमेरिका की Dooney & Bourke एक डिजाइनर कंपनी है. इसका लोगो एक बत्तख है. Vineyard Vines भी अमेरिकन कपड़े और एसेसरीज का बड़ा ब्रांड है. इसका Logo व्हेल मछली है. वहीं, पब्लिशिंग कंपनी Penguin Books का लोगो पेंगुइन है. 

बत्तख और व्हेल वाले Logo

अमेरिकी कपड़ों का ब्रांड Baby Phat का लोगो बिल्ली है. जबकि, फ्रेंच लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड Lacoste का लोगो मगरमच्छ है. 

मुर्गा और मगरमच्छ वाला Logo

इसके अलावा फ्रेंच स्पोर्ट्स प्रोडक्ट कंपनी Le Coq Sportif के Logo में मुर्गे का साइन है. जबकि, ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar के लोगो में जंगली जानवर 'जैगुआर' बना हुआ है. इसी तरह इटैलियन कार निर्माता कंपनी Ferrari का लोगो घोड़ा है और Lamborghini के लोगो में बुल (Bull) बना हुआ. 

फरारी और जैगुआर का लोगो

आस्ट्रिया की एनर्जी ड्रिंक कंपनी Red Bull  का लोगो भी बुल है. हालांकि, दो बुल आपस में लड़ते दिख रहे हैं. इसके अलावा डच बैंक ING के लोगो एक बैठा हुआ शेर है. 

Twitter से 'नीली चिड़िया' की विदाई

बता दें कि ट्विटर को साल 2006 में लॉन्च किया गया था. इसके शुरुआती कर्ता-धर्ता जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन थे. शांति के प्रतीक के तौर पर 'नीली चिड़िया' को ट्विटर का लोगो बनाया गया था. लेकिन कंपनी के नए मालिक एलॉन मस्क ने अब इस Logo को हटा दिया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement