scorecardresearch
 

कुत्ता कर रहा था परेशान, वजह जान भावुक हुई महिला, बोली- हम इसके लायक नहीं

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने बताया कि कैसे उनके पालतू कुत्ते की वजह से उनकी बेटी की जान बच गई. महिला ने बताया कि कुत्ते के कारण ही उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की सांसे नहीं चल रही हैं. जिसके बाद वह बेटी को अस्पताल ले गए.

Advertisement
X
Photo- Twitter/@KayAyDrew
Photo- Twitter/@KayAyDrew
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पालतू कुत्ते के कारण बच गई बच्ची की जान
  • महिला ने सोशल मीडिया पर बताई पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर एक महिला ने लोगों को बताया कि कैसे उनके पालतू कुत्ते की समझदारी से उनकी बेटी की जान बच गई. महिला ने भावुक होकर लिखा कि अगर कुत्ता हमें जगाता नहीं तो हमारी बेटी शायद नहीं बच पाती.

Advertisement

केली एंड्रयू नामक महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए पूरी कहानी बयां की है. महिला ने एक फोटो अपने कुत्ते हेनरी की डाली है और दूसरी फोटो अपने पति और बेटी की. इस फोटो में महिला का पति बेटी को गोद में उठाए अस्पताल के बेड पर बैठा है.

महिला ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''उनका कुत्ता हेनरी देर रात बीमार बेटी के कमरे में घुसकर उसे लगातार जगाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन महिला हेनरी की इस हरकत से काफी परेशान हो रही थी.'' केली ने बताया, ''जब हमने बाद में गौर किया कि हेनरी के उठाने पर भी हमारी बेटी नहीं उठ रही है, तब हमने पाया कि हमारी बेटी की सांसे थम गई थीं.''

केली ने आगे बताया, ''बच्ची की ऐसी हालत देखकर हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए. और उसका इलाज करवाया. अगर हेनरी बेटी को जगाने की कोशिश नहीं करता तो हमें बेटी की हालत का पता ही नहीं चलता. जिस वजह से कुछ भी हो सकता था.''

Advertisement

इस पूरे वाकया को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए केली ने अंत में लिखा कि हम कुत्तों के लायक नहीं हैं. केली की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. केली के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने हेनरी की तारीफ की और उसे हीरो बतया. एक यूजर ने लिखा, ''बचपन में एक बार मेरे कुत्ते ने भी मेरी जान बचाई थी. जब मैं मधुमक्खी को निगलने वाली थी, तभी उसने मुझे धक्का दे दिया.'' एक अन्यू यूजर ने लिखा, ''मेरे कुत्ते के कारण मैं डिप्रेशन से बाहर आई थी.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''30 साल पहले मेरी बिल्ली ने भी ऐसे ही मेरे बेटे को बचाया था. जब वह सांस नहीं ले पा रहा था.''

वहीं, केली ने एक और ट्वीट करके बताया कि अब उनकी बेटी ठीक है. उन्होंने लिखा, ''आप सभी की दुआओं के लिए थैंक्स. अब हमारी बेटी ठीक है और हम उसे घर ले आए हैं.'

Live TV

 

Advertisement
Advertisement